फाजिल्का (The News Air) पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन इकाई एमआर गवर्नमेंट कॉलेज फाजिल्का द्वारा NCERT सिलेबस में कटौती को लेकर केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने दोनों सरकारों का पुतला फूंककर नारेबाजी की।
यूनियन अध्यक्ष ममता लधुका व उपाध्यक्ष कमलजीत मुहार खीवा ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार निजीकरण व भगवाकरण की राह पर चलकर शिक्षा पर प्रहार कर रही है। चाहे वह नई शिक्षा नीति 2020 हो या छात्रों का बोझ हल्का करने के नाम पर सिर्फ पाठ्यक्रम में की गई कटौती हो।

एमआर गवर्नमेंट कॉलेज के बाहर सरकार का पुतला फूंकते स्टूडेंट्स।
हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को पूरा करना चाहती है केंद्र सरकार
उन्होंने कहा कि साजिश के तहत केंद्रीय अधिकारियों ने पाठ्यक्रम से इतिहास, राजनीति विज्ञान, मुस्लिम सुल्तानों, मुगल दरबार, औद्योगिक क्रांति, लोकतंत्र को चुनौती, भारत के पर्यावरण समर्थक चिपको आंदोलन, गांधी हत्या और कुछ अन्य अध्यायों को हटा दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार स्कूली छात्रों में केवल वह चेतना या जानकारी भरना चाहती है जो हिंदू राष्ट्र की उसकी अवधारणा को पूरा कर सके।
हिंदू, हिंदी, हिंदुस्थान का एजेंडा पूरा करना चाहती है भाजपा सरकार
यूनियन के नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार अपने हिंदू, हिंदी, हिंदुस्तान के एजेंडे को पूरा करने के लिए शिक्षा का भगवाकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल छात्रों का बोझ हल्का करने का ढोंग कर रही है, ताकि छात्रों को एकतरफा ज्ञान देकर शिक्षा को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।
संघर्ष और तेज करने की दी चेतावनी
अगर, सरकार को वाकई छात्रों की चिंता है तो वह छात्रों की फीस कम करे, रोजगार मुहैया कराए, जातिगत भेदभाव का बोझ कम करे। जिसकी कुर्बानी डॉ. पम्पोश जैसे प्रतिभावान छात्र चढ़ते हैं। नेताओं ने सरकार के इस कदम की निंदा की और इसे छात्र विरोधी और समाज विरोधी करार देते हुए केंद्र और पंजाब सरकार का पुतला फूंककर संघर्ष और तेज करने की चेतावनी दी।
इस मौके पर यूनियन नेता अक्षय, प्रवीण कौर, किरण रानी, लवप्रीत सिंह, कमलप्रीत कौर, हरमन, मनीषा रानी सहित कॉलेज की अन्य छात्र- छात्राएं मौजूद रहीं।






