वहीं मामले पर चेतन नाम के शख्स ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि, वह एक ड्राइवर के रूप में काम करता है और एक यात्री को छोड़ने के बाद वापस आ रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि कार के चालक ने उनके वाहन हित किया, जिसके बाद वह बाहर जाकर कार के सामने खड़े हो गए।
उन्होंने कहा कि, मैं ड्राइवर हूं, मैं एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार हिट किया, फिर मैंने इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ये नहीं रोके फिर मैं इनके बोनट के ऊपर लटक गया, लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं रोका। वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता गया। रास्ते में मैंने एक PCR देखा और उन्होंने हमारा पीछा किया तब जाकर ये कार रोकी। वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था।
वहीं आरोपित गाडी मालिक रामचंद कुमार ने कहा कि, वे सरासर झूठ बोल रहे हैं, मेरी कार उनकी कार को हिट नहीं की थी, मैं गाड़ी चला रहा था तभी वो जानबूझकर आकर मेरी कार के बोनट पर चढ़ गए। मैंने उनसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना। मैंने फिर अपनी कार रोका और उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहा हो? फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
#WATCH | Delhi: At around 11 pm last night, a car coming from Ashram Chowk to Nizamuddin Dargah drove for around 2-3 kilometres with a person hanging on the bonnet. pic.twitter.com/54dOCqxWTh
— ANI (@ANI) May 1, 2023
"I work as a driver, I was returning after leaving a passenger. When I reached near Ashram, a car touched my car three times, then I came out of my car and stood in front of his car. After which he started driving the car, I hung on the bonnet and he kept driving from Ashram… pic.twitter.com/oIi9YH2c5T
— ANI (@ANI) May 1, 2023
#WATCH | "My car did not even touch his car, I was driving when he deliberately jumped on the bonnet of my car. I asked him to get down but he did not listen. I then stopped my car and asked him what was he doing?" said the accused Ramchand Kumar pic.twitter.com/WMpNByImyp
— ANI (@ANI) May 1, 2023