नई दिल्ली, 2 मई (The News Air) स्कूलों में बम होने के बारे में कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में किए जा रहे झूठे दावों पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि इन संदेशों में कोई सच्चाई नहीं है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे व्हाट्सएप ग्रुप पर सामने आए उन ऑडियो संदेशों पर विश्वास न करें जिनमें दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम होने के झूठे दावे किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया, व्हाट्सएप और अन्य चैट ग्रुप पर कुछ ऑडियो संदेश भेजे जा रहे हैं कि कुछ स्कूलों में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गईं हैं। बयान में कहा गया, ये संदेश झूठे हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया अन्य लोगों को भी बताएं कि ये संदेश झूठे हैं।
- स्कूलों में बम के बारे में कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में किए जा रहे झूठे दावों पर पुलिस ने संज्ञान लिया
- दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि इन संदेशों में कोई सच्चाई नहीं है
- पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे व्हाट्सएप ग्रुप पर संदेशों पर विश्वास न करें
स्कूलों को मिले धमकी भरे ई-मेल
दिल्ली-एनसीआर के लगभग 131 स्कूलों को बुधवार को एक समान धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें दावा किया गया कि स्कूल परिसर में बम रखे गए हैं। इससे बड़े स्तर पर अफरा-तफरी मच गई और घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े। अधिकारियों की तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला जिसके बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया।
फर्जी बताये जा रहे ईमेल
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली के कुल 131 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले। राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में से एक, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल को एक नहीं बल्कि दो धमकी भरे ईमेल मिले। सूत्रों के मुताबिक, दोनों ईमेल के बीच समय का ज्यादा अंतर नहीं था। बम निरोधक दस्ते की मदद से स्कूल परिसर की दो बार जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। प्रारंभिक ईमेल @mail.ru डोमेन से आया था, जो एक रूसी वेबसाइट से संबद्ध प्रतीत होता है, जबकि दूसरा ईमेल @gmail पते वाले उपयोगकर्ता से आया था। दोनों ईमेल की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है।