Delhi High Alert News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और देश के कई प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। खुफिया एजेंसियों को 13 और 14 दिसंबर को संभावित आतंकी हमले से जुड़े बेहद गंभीर और विश्वसनीय इनपुट मिले हैं। इस चेतावनी के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से लेकर दिल्ली पुलिस तक, हर कोई हाई अलर्ट मोड पर है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मेट्रो और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा का पहरा कड़ा कर दिया गया है।
13 और 14 दिसंबर ही क्यों हैं निशाने पर?
13 दिसंबर की तारीख भारत के इतिहास में एक दर्दनाक याद जुड़ी है। इसी दिन भारतीय संसद पर आतंकी हमला हुआ था, जिसने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया था। आतंकी संगठन अक्सर इस तारीख को प्रतीकात्मक रूप से निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं। वहीं, 14 दिसंबर को यहूदी समुदाय अपना पवित्र त्योहार ‘हनुक्का’ (Hanukkah) मनाता है। इस दौरान दिल्ली में विदेशी राजनयिकों और नागरिकों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं, जिससे सुरक्षा का जोखिम और भी ज्यादा हो जाता है।
पन्नू की धमकी और ‘सिक्स फॉर जस्टिस’ की साजिश
खालिस्तानी समर्थक आतंकी संगठन ‘सिक्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। पन्नू ने एक वीडियो जारी कर 13 दिसंबर को हमले के संकेत दिए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पन्नू हर साल संसद हमले की बरसी पर उकसाने वाले वीडियो जारी करता है, लेकिन इस बार के इनपुट्स को एजेंसियां हल्के में नहीं ले रही हैं। पन्नू ने हाल ही में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली को मिलाकर एक अलग देश का विवादित नक्शा भी जारी किया था, जिसका मकसद लोगों में भ्रम फैलाना है।
लो ट्रैक, हाई इंपैक्ट की साजिश?
विशेषज्ञों का मानना है कि आतंकी अब ‘लो ट्रैक, हाई इंपैक्ट’ (Low Track High Impact) की रणनीति अपना सकते हैं, यानी छोटे साधनों से बड़ा नुकसान पहुंचाने की कोशिश। इसी खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील इमारतों जैसे संसद भवन, सचिवालय, हाई कोर्ट और इजराइली दूतावास के आसपास सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया है। तकनीकी निगरानी के साथ-साथ सीसीटीवी और ड्रोन से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
जानें पूरा मामला
कुछ हफ्ते पहले ही 10 नवंबर को लाल किला क्षेत्र के पास हुए धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। उस घटना के बाद से ही एजेंसियां अलर्ट पर थीं, लेकिन अब नए इनपुट्स ने चिंता बढ़ा दी है। साइबर सेल को भी सोशल मीडिया पर फैल रहे संदिग्ध संदेशों और वीडियो की तुरंत जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या लावारिस वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
मुख्य बातें (Key Points)
-
दिल्ली और बड़े शहरों में 13-14 दिसंबर को आतंकी हमले का हाई अलर्ट।
-
पन्नू ने संसद हमले की बरसी पर वीडियो जारी कर दी धमकी।
-
यहूदी त्योहार ‘हनुक्का’ के चलते विदेशी स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई।
-
पुलिस और एजेंसियां 24 घंटे निगरानी रख रही हैं, आम जनता से सतर्क रहने की अपील।






