जी हां, दिल्ली नगर निगम सदन में मेयर चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही कुछ ही देर में चुनाव के नतीजे भी सामने आ गए हैं। वहीं आज आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर शैली ओबेरॉय को मेयर पद के चुनाव में भारी मत से जीत मिली है। इधर आज BJP की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को महज 116 वोट मिले हैं। जबकि आप की उम्मीदवार शैली ऑबरोय को 150 वोट मिले हैं।
इस तररह भारी मत से जीत मिलने के बाद शैली ओबेरॉय ने आज कहा कि, “हमे मिलकर दिल्ली की जनता की उम्मीद को पूरा करना है। मेयर बनने के बाद नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय ने 10 मिनट के लिए सदन की बैठक स्थगित कर दिया है। शैली ओबेरॉय ने सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, एलजी विनय सक्सेना और जनता का आभार भी आज जताया। “






