जानकारी के अनुसार उन पर इस कथित घोटाले में एक बड़ी भूमिका निभाने या होने का संदेह है। ऐसी भी खबर है कि कि मगुंटा राघव रेड्डी ने दिल्ली की नई आबकारी नीति के कथित घोटाले की योजना को तैयार करने और फिर उससे अनुचित लाभ हासिल करने में भी अपनी एक बड़ी भूमिका निभाई।
जानकारी को कि, कुछ दिनों पहले ED ने अपनी दूसरी चार्जशीट में कथित तौर पर कहा था कि, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के साथ राघव रेड्डी भी इंडोस्पिरिट का वास्तविक मालिक है। इतना ही नहीं कथित तौर पर कविता ने शराब व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई के जरिये अपनी हिस्सेदारी को नियंत्रित किया करती थी। इस गैरकानूनी कृत्य में उनका साथ देने वाले व्यवसायी विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली ऊथा गौतम और समीर महेंद्रू को CBI ने बीते साल ही चार्जशीट में आरोपी बनाया था।






