नई दिल्ली, 01अगस्त (The News Air): पानी भरने के कारण दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन आईएएस उम्मीदवारों की मौत के कुछ दिनों बाद, राजस्थान के जयपुर में भी ऐसी ही त्रासदी हुई, जहां चार साल की लड़की सहित तीन लोगों की जान चली गई। यह घटना विश्वकर्मा इलाके में हुई, जहां दो घरों के बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे दो वयस्कों और एक बच्चे की मौत हो गई। बचाव अभियान शुरू होने के सात घंटे बाद शव बरामद किये गये।
देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण बेसमेंट मौत का जाल बनते जा रहे हैं।दिल्ली के साथ ही राजस्थान में भी बीती रात जोरदार बारिश हुई है। जिसकी वजह से प्रदेश की राजधानी जयपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। पानी विश्वकर्मा इलाके के बेसमेंट में भी जा पहुंचा। इस बेसमेंट में चार लोग मौजूद थे। जो पानी में डूबने लगे। इसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। गौरतलब है कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाली दो छात्राओं की मौत हो गयी। शाम करीब सात बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग से जलभराव की सूचना मिली। मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम.हर्षवर्धन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमें शाम सात बजे एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने की सूचना मिली।