Delhi GRAP-3 : दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है। मंगलवार सुबह AQI 425 दर्ज होने के बाद, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली में तुरंत ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू कर दिया है।
5वीं तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में
प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कक्षा 5 तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड में होगी। इसका मतलब है कि स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से क्लास चला सकते हैं। यह आदेश CAQM के निर्देशों के बाद जारी किया गया है।
स्कूलों को निर्देश जारी
सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को यह निर्देश तुरंत लागू करने और इसकी जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाने को कहा गया है। अभिभावक अपने स्कूल से संपर्क कर ऑनलाइन क्लास के समय और तरीके की जानकारी ले सकते हैं।
‘गंभीर’ श्रेणी में दिल्ली की हवा
दिल्ली-एनसीआर की हवा मंगलवार सुबह बहुत ज्यादा जहरीली हो गई। सुबह 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 425 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। कल (10 नवंबर) को AQI 362 (बहुत खराब) था, लेकिन हवा की रफ्तार थमने और मौसम में बदलाव से प्रदूषण का स्तर अचानक तेजी से बढ़ गया।
डॉक्टरों ने दी चेतावनी
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हवा की रफ्तार में सुधार नहीं हुआ, तो AQI 500 के स्तर तक भी पहुंच सकता है। डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने और खासकर बच्चों व बुजुर्गों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है, क्योंकि इस हवा में सांस लेने से अस्थमा और फेफड़ों की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
मुख्य बातें (Key Points):
- दिल्ली-एनसीआर की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में, AQI 425 दर्ज किया गया।
- CAQM ने बिगड़ते हालात को देखते हुए तुरंत GRAP का तीसरा चरण लागू कर दिया है।
- 5वीं कक्षा तक के सभी स्कूल (सरकारी और प्राइवेट) हाइब्रिड मोड में चलेंगे।
- डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।






