Delhi Blast UP Connection : दिल्ली में लाल किला ब्लास्ट और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल की जांच के तार अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़ गए हैं। यूपी एटीएस (UP ATS) को जांच के दौरान लखनऊ निवासी डॉक्टर परवेज अंसारी से जुड़े अहम सुराग मिले हैं। परवेज के घर के बाहर एक संदिग्ध कार (UP 11 BD 3563) मिली है, जो सहारनपुर आरटीओ में ‘शोएब’ के नाम पर रजिस्टर्ड है।
सहारनपुर से जुड़े दोनों कारों के तार
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, जांच में अब तक दो संदिग्ध कारें सामने आई हैं और दोनों का रजिस्ट्रेशन सहारनपुर का ही है। यह कनेक्शन इसलिए भी अहम है क्योंकि फरीदाबाद मॉड्यूल में गिरफ्तार किया गया डॉक्टर आदिल भी सहारनपुर का ही रहने वाला था। एक ही जिले से दो संदिग्ध डॉक्टरों के नाम सामने आने से जांच का दायरा बढ़ गया है।
लखनऊ पहुंची एटीएस, परवेज फरार
जांच की कड़ी तब जुड़ी, जब फरीदाबाद में बरामद हथियार जिस गाड़ी से मिले थे, वह गाड़ी भी लखनऊ निवासी डॉ. परवेज अंसारी के नाम पर रजिस्टर्ड निकली। इसी सुराग के आधार पर एटीएस की टीम लखनऊ के लालबाग इलाके में पहुंची और परिवार से पूछताछ की, लेकिन परवेज अंसारी फिलहाल फरार चल रहा है।
डॉ. शाहीन निकली परवेज की बहन, ब्लास्ट के बाद हुई बात
इस मामले में सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ है कि फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में गिरफ्तार महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद, असल में परवेज अंसारी की सगी बहन है। एटीएस ने शाहीन के पिता शाहिद अंसारी से भी पूछताछ की है। जांच में धमाके के ठीक बाद परवेज और शाहीन के बीच हुई बातचीत का कॉल रिकॉर्ड भी एटीएस के हाथ लगा है। एजेंसी अब इस कॉल डिटेल को खंगाल रही है।
यूपी एटीएस अब परवेज अंसारी, उसकी बहन शाहीन और फरीदाबाद मॉड्यूल में पकड़े गए डॉक्टर आदिल के बीच संबंधों की गहराई से जांच कर रही है।
मुख्य बातें (Key Points):
- दिल्ली ब्लास्ट के तार लखनऊ से जुड़े, डॉ. परवेज अंसारी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार।
- फरीदाबाद मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉ. शाहीन, परवेज की सगी बहन निकली।
- धमाके के बाद परवेज और शाहीन के बीच हुई बातचीत का कॉल रिकॉर्ड ATS के हाथ लगा।
- फरीदाबाद में हथियार ले जाने वाली कार भी परवेज के नाम पर रजिस्टर्ड थी, परवेज फरार है।






