Delhi Blast Investigation : दिल्ली ब्लास्ट की जांच में आतंकी नेटवर्क के तार लगातार खुल रहे हैं। यूपी एटीएस (ATS) ने लखनऊ में डॉ. परवेज अंसारी के घर पर छापेमारी की है। ‘आजतक’ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, एटीएस को मौके से 6 की-पैड मोबाइल फोन, इंटरनेशनल सिम और कई सीक्रेट डिवाइस मिली हैं, जिनका इस्तेमाल विदेशी आकाओं से बात करने के लिए किया जाता था।
6 की-पैड फोन और इंटरनेशनल सिम बरामद
यूपी एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) को परवेज अंसारी के घर से कई सीक्रेट डिवाइस और हथियार मिले हैं, जो उसके देश-विदेश में फैले नेटवर्क का बड़ा खुलासा कर सकते हैं। ‘आजतक’ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, एटीएस की टीम को छापेमारी के दौरान 6 की-पैड वाले मोबाइल फोन मिले हैं।
जांच में सामने आया है कि परवेज इन्हीं फोन्स और इंटरनेशनल सिम का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर और भारत से बाहर मौजूद अपने हैंडलर्स से बातचीत करने के लिए करता था।
कंप्यूटर, सीक्रेट डिस्क और चाकू भी मिले
सिर्फ मोबाइल ही नहीं, एटीएस को परवेज के घर से एक कंप्यूटर, कुछ सीक्रेट डिस्क और तीन बड़े चाकू भी मिले हैं। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि इन डिवाइस से कई अहम खुलासे हो सकते हैं और नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सकता है।
कौन है डॉ. परवेज अंसारी?
डॉ. परवेज अंसारी का नाम दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल की जांच में सामने आया है। वह फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई जैश की महिला विंग की कथित इंडिया हेड डॉ. शाहीन शाहिद का सगा भाई है। शाहीन की कार से भी हथियार बरामद हुए थे। परवेज लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाता है और छापेमारी के बाद से ही फरार है।
मुख्य बातें (Key Points):
- यूपी एटीएस ने दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध परवेज अंसारी के लखनऊ स्थित घर पर छापेमारी की।
- छापेमारी में 6 की-पैड मोबाइल फोन, इंटरनेशनल सिम और 3 बड़े चाकू बरामद हुए।
- इन फोन्स का इस्तेमाल J&K और विदेशी हैंडलर्स से बात करने के लिए किया जाता था।
- परवेज अंसारी, फरीदाबाद से गिरफ्तार महिला आतंकी डॉ. शाहीन शाहिद का भाई है।






