Delhi Airport Wrong Landing देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया है। काबुल से दिल्ली पहुंची एरियाना अफगान फ्लाइट्स (Ariana Afghan Flights) के पायलट ने गलती से विमान की लैंडिंग उस रनवे पर करा दी, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर टेक ऑफ के लिए किया जाता है। इस पूरे मामले को डीजीसीए (DGCA) ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
ATC की क्लीयरेंस के बावजूद हुई गलती
यह घटना काबुल से दिल्ली पहुंची एरियाना अफगान फ्लाइट्स की उड़ान संख्या एफजी 311 (FG 311) की है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने इस उड़ान को रनवे 29 एल (29 L) पर लैंडिंग की क्लीयरेंस दी थी, लेकिन विमान ने रनवे 29 आर (29 R) पर अपनी लैंडिंग करा दी।
बड़ा हादसा टला
गनीमत यह रही कि जिस समय विमान ने गलती से रनवे 29 आर पर लैंडिंग की, उस समय उस रनवे पर कोई भी उड़ान टेक ऑफ की तैयारी में नहीं थी। यदि वहां कोई विमान टेक ऑफ की तैयारी में होता, तो यह एक बड़ा और गंभीर हादसा हो सकता था। इस सुरक्षित लैंडिंग के बाद भी अब कई सवाल उठने लगे हैं।
पायलट ने खराब मौसम को ठहराया जिम्मेदार
पायलट ने अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय, इस मामले में सारा दोष आईएलएस सिस्टम (ILS System) और दिल्ली के मौसम में व्याप्त कम दृश्यता (खराब मौसम) को बताया है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या विमान का पायलट दिशा भ्रम का शिकार हो गया था या फिर आईजीआई एयरपोर्ट पर एक बार फिर जीपीएस स्पूफिंग (GPS Spoofing) की समस्या महसूस की गई थी। ऐसे अनेक सवालों के जवाब जांच में तलाशे जाएंगे।
मुख्य बातें (Key Points)
-
दिल्ली एयरपोर्ट पर काबुल से आई एरियाना अफगान फ्लाइट्स (FG 311) ने गलती से टेक ऑफ रनवे (29 आर) पर लैंडिंग कर दी।
-
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने विमान को रनवे 29 एल पर उतरने की इजाजत दी थी।
-
रनवे पर कोई विमान न होने के कारण एक बड़ा विमान हादसा टल गया।
-
पायलट ने गलती के लिए आईएलएस सिस्टम और दिल्ली के खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया है।
-
डीजीसीए ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।






