चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब सरकार अब एक्साइज विभाग में ERP और POS सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेगी। इससे राजस्व की लीकेज और बढ़ोतरी में मदद मिल सकेगी। इसके लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में पंजाब के एक प्रतिनिधिमंडल ने केरल का दौरा किया।
वित्त मंत्री हरपाल चीमा के साथ केरल दौरे पर वित्त कमिश्नर विकास प्रताप और एक्साइज कमिश्नर वरूण रूजम भी साथ गए। इनके द्वारा केरल एक्साइज विभाग द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सप्लाई चेन प्रबंधन ERP साफ्टवेयर और POS पॉइंट ऑफ सेल का अध्ययन किया गया।
राजस्व बढ़ोतरी के तकनीकी उपायों बारे जाना
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य राजस्व लीकेज को रोक राजस्व में बढ़ोतरी के मद्देनजर महत्वपूर्ण तकनीकी उपायों बारे जानना था। उन्होंने कहा कि इंटरप्राइसिस रिसोर्स प्लानिंग (ERP) साफ्टवेयर पंजाब आबकारी विभाग को इसकी मुख्य गतिविधियों का एक एकीकृत और असल समय का दृश्य प्रदान करेगा। इसे एक केंद्रीय प्रणाली के साथ आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
लीकेज रोक पारदर्शिता लाने में सहायक साफ्टवेयर
मंत्री चीमा ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर प्रशासन में पारदर्शिता लाने में सहायक साबित होंगे। बताया कि केरल सरकार के अधिकारियों द्वारा वहां के आबकारी विभाग में इस्तेमाल किए जा रहे तकनीकी समाधान बारे विस्तारपूर्वक प्रेजेंटेशन भी दी गई।
चीमा ने केरल के आबकारी मंत्री एमबी राजेश से मुलाकात भी की। उन्होंने इस दौरान केरल सरकार के मंत्रियों को बताया कि पंजाब सरकार आबकारी राजस्व इक्ट्ठा करने की प्रक्रिया को सुचारू बनाने और राजस्व के नुकसान को रोकने के लिए सिस्टम के बीच की लीकेज की रोकथाम के लिए नए साफ्टवेयर आधारित तकनीकी हल अपनाने के लिए काफी उत्सुक है।