चंडीगढ़ (The News Air) चंडीगढं में शुक्रवार रात को सेक्टर 26 थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर महिंदर की मौत हो गई ।मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। कंट्रोल रूम पर मिली सूचना के बाद रेंज रोवर ढूंढने निकले थे। जब थाने बापस लौटे तो तबियत बिगड गई थी। अस्पताल में उन्हें मृत घोसित कर दिया है।
कार में पिस्टल लहराने की थी सूचना
महिंदर सेक्टर 26 में बतौर सब-इंस्पेक्टर तैनात थे। शुक्रवार को वह ड्यूटी अफसर थे। तभी कंट्रोल रूम में एक मैसेज आया कि सेक्टर 26 के एक क्लब के बाहर रेंज रोवर गाड़ी घूम रही है। कार सवार खुले में पिस्टल लहरा रहे हैं। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर महेंदर अपने साथी कर्मचारियों के साथ कार को ढूंढने के लिए निकल गए, लेकिन मौके पर उन्हें इस तरह की कोई कार नहीं मिली।
ट्रेस नहीं हुई कार
बाद में कंट्रोल रूम पर दोबारा इसी कार के सेक्टर 7 और सेक्टर 26 में होने की सूचना आई ।बाद में मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। लेकिन कार को ट्रेस नहीं किया जा सका। जब महेंदर थाने आए तो अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। साथी कर्मचारी उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में मौत की वजह हार्टअटैक को बताया है।