पंजाब,12 सितंबर,(The News Air): फाजिल्का के गांव चक्क खियोवाला में जमीनी विवाद के चलते हुए विवाद में पुलिस ने 11 लोगों पर केस दर्ज किया l इस मामले ने भाई पर हुए केस के चलते सदमे में आए व्यक्ति की मौत हो गईl इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष की 12 महिलाओं सहित करीब पुलिस के मुताबिक, मुकदमा परमजीत सिंह के बयानों पर दर्ज रजिस्टर किया गया है l परमजीत ने बताया कि उनका प्रकाश रानी के साथ वक्फ बोर्ड की जमीन 22 कैनाल 18 मरले जमीन लीज पर लेने को लेकर 26 मई 2024 को झगड़ा हुआ था l जिस संबंध में प्रकाश रानी आदि के बयानों पर पुलिस ने 5 जुलाई 2024 को थाना अरनीवाला में परमजीत सिंह आदि के परिवार सहित 11 लोगों पर केस दर्ज रजिस्टर किया था l जिसके चलते उसके भाई बलजीत सिंह की सदमे की वजह से मौत हो गई l
फाजिल्का में सड़क पर धरना देकर बैठी महिलाएं।
12 महिलाओं समेत 14 पर केस दर्ज
हालांकि पारिवारिक सदस्य द्वारा इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए फाजिल्का-मलौट रोड हाईवे जाम लगा दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए करीब 12 महिलाओं सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है l
आपको बता दें कि, पुलिस ने इस मामले में शीला रानी, रेशमा बाई, प्रकाश रानी, महेंद्र सिंह, देवराज, शीला रानी, रेशमा रानी, शिमला रानी, लक्ष्मी रानी, सुमित्रा रानी, भजन कौर, हरजीत कौर, नीलम रानी, सोमा रानी के खिलाफ धारा 108 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया है l हालांकि इसमें 15 से 16 अज्ञात लोग भी शामिल किए गए हैं l मामले में तफ्तीश जारी है