The News Air: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में बाजार में दबाव नजर आया। आज ज्यादातर मिडकैप स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली। इसके साथ ही स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का नजारा बाजार में देखने को मिला। IT, रियल्टी, बैंकिंग शेयर दबाव में कारोबार करते हुए नजर आये। इसकी वजह से बाजार में भी कमजोरी नजर आई। हफ्ते के पहले दिन ऑटो, फार्मा, एनर्जी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। जबकि दूसरी तरफ PSE, FMCG इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। आज ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स में किन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। इसकी पड़ताल करने पर पता चला कि आज डीलिंग रूम्स में सबसे ज्यादा ट्रेडिंग कैनरा बैंक और बाटा के शेयरों में देखने को मिली।
यतिन मोता ने सूत्रों के हवाले से कहा कि आज सरकारी बैंकों में फ्रेश शॉर्ट बनते हुए दिखे हैं। डीलर्स ने इस सरकारी बैंक पर बिकवाली की राय दी है। डीलर्स को इस स्टॉक में 275-280 लेवल तक गिरावट आने की उम्मीद है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT की राय दी है। आज इस स्टॉक में 7% fresh shorting का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है।
यतिन ने दूसरे स्टॉक के बारे में बोलते हुए कहा कि आज बाटा के स्टॉक में भी खूब हलचल देखने को मिली। फुटवेयर सेगमेंट के इस दिग्गज स्टॉक में भी रिजल्ट से पहले शॉर्ट पोजीशन देखने को मिल रही है। इसमें ओपन इंटरेस्ट बढ़कर 6.5% हो गया है। वहीं HNIs की बिकवाली से शेयर में 5-7% की गिरावट संभव है।
बता दें कि सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)