बैंक निफ्टी में जोरदार मूवमेंट देखने को मिला। दो दिन के कंसोलिडेशन के बाद आज बैंक निफ्टी में तेजी में कारोबार होता हुआ दिखा। इसमें करीब 500 अंकों की तेजी देखने मिली। इंडेक्स 42,000 की तरफ कदम बढ़ाता हुआ दिखाई दिया। सरकारी बैंकों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक में जबरदस्त तेजी नजर आई। MSCI का वेटेज दो गुना होने की उम्मीद में इसमें रौनक देखने को मिली। शेयर 5% उछल गया। IIFL सिक्योरिटीज के मुताबिक बैंक में 75 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं आज डीलिंग रूम्स में DIXON TECHNOLOGIES और MANAPPURAM FINANCE के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डिक्सन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में डीलर्स ने खरीदारी करवाई है। डीलर्स का कहना है कि आज HNIs की तरफ से शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स को शेयर का भाव 3000-3100 तक जाने की उम्मीद है। HNIs को नए मोबाइल उत्पादन ऑर्डर की उम्मीद है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी है। उनका कहना है कि आज स्टॉक में HINs की तरफ से खरीदारी देखने को मिली है। इसमें ओपन इंटरेस्ट 5% बढ़ा है। शेयर में नई खरीदारी देखने को मिली है। शेयर 132-135 रुपये के स्तर तक जाने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। the news air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)