सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट के बाद अदाणी शेयरों में लगातार जोरदार तेजी जारी नजर आई। सिर्फ 2 दिनों में अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ तक बढ़ गया। आज भी ग्रुप शेयरों में 5-15 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला। वहीं फिन निफ्टी के एक्सपायरी के दिन बैंकिंग और NBFCs शेयरों में रौनक नजर आई। आज श्रीराम फाइनेंस और बंधन बैंक के शेयर करीब 4% उछल गये। इतना ही नहीं आज सरकारी बैंकों के शेयरों में भी तगड़ा एक्शन देखने को मिला। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज हाउसेज की डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में जोरदार एक्शन रहा। ये दो स्टॉक्स डेल्टा कॉर्प और एचपीसीएल रहे। इन दोनों स्टॉक्स में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करने को कहा। सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता की पड़ताल में ये जानकारी मिली।
डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज इस स्टॉक में खरीदारी हुई है। आज डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को इस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि शेयर में नई खरीदारी हुई है। आज HNIs की तरफ से शेयर में खरीदारी नजर आई। उन्होंने इसका लक्ष्य 245-250 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी जल्द ही ऑनलाइन गेमिंग यूनिट का IPO लाएगी।
यतिन मोता ने दूसरे स्टॉक के बारे में बताते हुए कहा आज डीलर्स ने एचपीसीएल के स्टॉक में खरीदारी करवाई है। डीलर्स का कहना है कि आज घरेलू फंड की तरफ से OMCs शेयरों में खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक इस स्टॉक में पोजीशनली 5-7% की तेजी संभव है। कच्चे तेल के भाव कम होने से OMCs का मुनाफा बढ़ेगा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)