जालंधर (The News Air) वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल पर कार्रवाई के बाद बौखलाए खालिस्तान समर्थकों की मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की अमेरिका में रहती बेटी को मिल रही धमकियों पर दिल्ली महिला आयोग एक्शन में आ गया है। महिला आयोग ने भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान की सुरक्षा को लेकर अमेरिका में भारतीय दूतावास को आगाह किया है।
स्वाति मालीवाल का ट्वीट
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अमेरिका में भारतीय दूतावास को कहा कि पंजाब में वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है। इससे सकपकाय खालिस्तानी समर्थक मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत को अमेरिका में फोन कर भद्दी-भद्दी गालियां निकाल धमका रहे हैं। उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कही कहा कि खालिस्तानी समर्थकों का यह बहुत ही कायरतापूर्ण कृत्य है। उन्होंने अमेरिका में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को अपील की है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता और सुनिश्चित किया जाए।
खालिस्तानियों ने अलग-अलग नंबरों से 3 बार फोन किया
भगवंत मान बेटी सीरत कौर मान को भद्दी शब्दावली का प्रयोग करते हुए एक कॉल नहीं आई, बल्कि खालिस्तानी समर्थकों ने अलग-अलग नंबरों से तीन बार कॉल किया। तीनों बार उन्होंने मुख्यमंत्री की बेटी सीरत को भद्दी-भद्दी गालियां दीं। भगवंत मान की बेटी ने जिन नंबरों से कॉल आई थी उन्हें फिलहाल ब्लॉक कर दिया है।
अमेरिका में मान के बच्चों को घेरने की योजना बनाई
भगवंत मान की बेटी को अमेरिका में फोन कर भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए धमकाने की हर तरफ निंदा हो रही है। बहुत सारे सिख संगठनों ने भी इसकी घोर निंदा की है और कहा कि हमारे गुरुओं ने हमें ऐसी शिक्षा नहीं दी है। पटियाला की एडवोकेट हरमीत कौर बराड़ ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा क्या भद्दी गालियां निकाल कर खालिस्तान मिल जाएगा।
इसी बीच यह भी पता चला है कि खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका में रह रहे भगवंत मान के दो बच्चों सीरत कौर मान और बेटे दिलशान की घेराबंदी करने की भी योजना बनाई है। अमेरिका के एक गुरुघर में खालिस्तानियों ने घेराबंदी का प्रस्ताव भी पारित किया है।