अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर में आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला क्लिनिकों का आज जिला उपायुक्त ने औचक निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार डीसी डॉ. सेनू दुग्गल ने गली नंबर छह पटेल पार्क में बने आम आदमी क्लिनिक का दौरा करते हुए वहां का हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो वहां पर दो कर्मचारी कैजुअल लीव पर थे। जबकि डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ मौजूद था और सभी प्रकार की दवाएं पूरी थी। उन्होंने बताया कि क्लिनिक में लगा आरओ सिस्टम सही रूप से काम नहीं कर रहा था।
निर्माणाधीन बस स्टैंड की जानकारी लेतीं डीसी डॉ. सेनू दुग्गल।
2 माह में पूरा होगा बस स्टैंड का निर्माण
जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यहां पर आरओ सिस्टम सही करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम की ओर से बनाए जा रहे आभा स्क्वेयर सिटी, लाइब्रेरी, बस स्टैंड के निर्माण कार्य का भी दौरा किया। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के निर्माण का कार्य करीब 2 माह में पूरा हो जाएगा।
मोहल्ला क्लिनिक में हाजिरी रजिस्टर चेक करतीं डीसी डॉ. सेनू दुग्गल।
स्लेमशाह में 10 एकड़ में बनी सरकारी गोशाला
इधर, शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या पर डीसी ने बताया कि जिला फाजिल्का के स्लेमशाह में 10 एकड़ में सरकारी गोशाला बनी हुई है। जहां पर करीब 700 पशुओं का रख-रखाव किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही इस गोशाला के लिए अबोहर नगर निगम ने 25 लाख और फाजिल्का नगर परिषद की ओर से 25 लाख रुपए जारी किए गए हैं।
अबोहर शहर में पशुओं की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। अंत में उन्होंने सभी शहरवासियों से शहर को साफ सुथरा रखने की अपील की।