Ludhiana Deputy Commissioner (DC) का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। पंजाब सरकार ने डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल (Jitendra Jorwal) का तबादला कर उनकी जगह हिमांशु जैन (Himanshu Jain) को नया DC नियुक्त किया है। इससे पहले हिमांशु जैन रूप नगर (Rupnagar) में डिप्टी कमिश्नर थे।
इस ट्रांसफर सूची में तीन अन्य IAS अधिकारी और एक PCS अधिकारी का नाम भी शामिल है। खास बात यह है कि हिमांशु जैन 2017 बैच के IAS अफसर हैं और इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी (Additional Principal Secretary) के रूप में कार्य कर चुके हैं।
IAS वरजीत वालिया को मिला नया चार्ज
इसके अलावा IAS वरजीत वालिया (Varjeet Walia) को एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद से हटाकर रूप नगर (Rupnagar) का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। इसी तरह IAS निर्मल (Nirmal), जो पहले डिप्टी कमिश्नर मानसा (Mansa) थे, अब एडिशनल सचिव कोऑर्डिनेटर और मुख्यमंत्री सुरक्षा (OSD to Punjab CM Security) के रूप में तैनात किए गए हैं।
IAS सिमरनदीप सिंह को मिली पदोन्नति
IAS सिमरनदीप सिंह (Simrandeep Singh) को प्रमोट कर एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी, मुख्यमंत्री पंजाब (Additional Principal Secretary to Punjab CM) और एडिशनल CEO, पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट (Additional CEO, Punjab Bureau of Investment) नियुक्त किया गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी IAS वरजीत वालिया की जगह सौंपी गई है।
PCS तरसेम चंद बने पटियाला डिप्टी एक्साइज कमिश्नर
PCS अधिकारी तरसेम चंद (Tarsem Chand) को सब डिविजनल मजिस्ट्रेट समाना (Sub-Divisional Magistrate, Samana) से डिप्टी एक्साइज कमिश्नर, पटियाला (Deputy Excise Commissioner, Patiala) नियुक्त किया गया है।
यह फेरबदल पंजाब सरकार के प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए किया गया है। इन तबादलों से विभिन्न जिलों में प्रशासनिक बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे राज्य की कार्यप्रणाली में नया बदलाव आ सकता है।