कपूरथला (The News Air) पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित गांव के 2 स्कूलों को 26 जुलाई तक बंद रखने के DC कपूरथला करनैल सिंह ने आदेश दिए हैं। उन्होंने यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी तथा सेकेंडरी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बच्चों को सुरक्षित रखने के मंतव्य से जारी किए हैं।

आदेश की कॉपी।
DC कपूरथला करनैल सिंह ने धारा 144 के तहत जारी किए आदेशों में बताया कि सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 2 स्कूल जिनमें सरकारी हाई स्कूल बाऊपुर जदीद तथा सरकारी प्राइमरी स्कूल बाऊपुर जदीद को 24 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रखा जाए। इन आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन स्कूलों का स्टाफ अपनी हाजिरी सरकारी हाई व प्राइमरी स्कूल लखवारिया में लगाएंगे।






