Delhi Capitals, IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सामने कप्तानी की समस्या जूझ रही थी. 31 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए फ्रेंचाइज़ी को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में किसी खिलाड़ी को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपनी थी. दिल्ली की ओर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) को टीम की कमान सौंपने का फैसला किया गया है. वहीं भारतीय स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया. पंत के रिप्लेसमेंट के तौर यह फैसला लिया गया है.
दिल्ली फ्रेंचाइज़ी के मैनेजमेंट की ओर से बात को इस बात की पुष्टि की गई है. दिल्ली कैपिटल्स के स्वामित्व समूह के एक सदस्य ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, “डेविड वॉर्नर हमारे कप्तान होंगे और अक्षर पटेल उनके डिप्टी (उपकप्तान) होंगे.” इससे पहले टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथ में थी. पंत अपने एक्सीडेंट के चलते आईपीएल का 16वां सीज़न मिस करेंगे. इसी के चलते फ्रेंचाइज़ी की ओर से नए कप्तानी की घोषणा की गई है.
पिछले साल क्या रहा था दिल्ली का हाल
आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पांचवें नंबर पर रहेकर टूर्नामेंट का समापन किया था. टीम ने 14 में से कुल 7 मैच जीते और 7 गंवाए थे. ऐसे में इस बार दिल्ली की प्रदर्शन कैसा होगा, इस पर सभी की नज़रें टिकी रहेंगी. वॉर्नर आईपीएल में काफी लंबे वक़्त से खेल रहे हैं. ऐसे में उनकी कप्तानी में टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. वॉर्नर अनुभवी खिलाड़ी हैं.
अब तक ऐसा रहा वॉर्नर का आईपीएल करियर
डेविड वॉर्नर ने अपना आईपीएल डेब्यू मई, 2009 में किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने कुल 162 आईपीएल के मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 42.01 की औसत से 5881 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कुल 4 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 126 रनों का रहा है.