Canada Gangster Amarpreet Samra Murder: पंजाब मूल के खतरनाक गैंगस्टर अमरप्रीत समरा उर्फ चक्की की कनाडा में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। गैंगवार में गैंगस्टर अमरप्रीत को मौत के घाट उतार दिया गया। कनाडा के टॉप मोस्ट खतरनाक गैंगस्टरों की लिस्ट में अमरप्रीत का नाम पुलिस ने शामिल कर रखा था। बताया जा रहा है कि, ब्रदर्स गैंग के गुर्गों ने अमरप्रीत पर गोलियां चलाईं और उसकी हत्या कर दी।
कनाडा के वैंकूवर शहर में मारा गया गैंगस्टर अमरप्रीत
मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर अमरप्रीत समरा उर्फ चक्की देर रात कनाडा के वैंकूवर शहर में किसी शादी समारोह में शामिल होने आया था। इस बीच उसने खाना खाया और डीजे पर डांस भी किया। लेकिन इसके बाद जैसे ही वह समारोह स्थल से बाहर निकलने को हुआ तो इसी बीच पहले से ही घात लगाए बैठे एंटी गैंग के गुर्गों ने उसपर गोलियां बरसा दीं। बताया तो यह भी जाता है कि, गैंगस्टर अमरप्रीत की गाड़ी में आग भी लगाई गई।