Daily Voice: लंबी अवधि के नजरिए से फाइनेंशियल और आईटी शेयर दिख रहे अच्छे

0
Daily Voice

Daily Voice: कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की प्रेसीडेंट और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर राधवी देशपांडे ने मनीकंट्रोल के साथ बाजार की दशा और दिशा पर देश की इकोनॉमी पर लंबी बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो मीडियम से लॉन्ग टर्म के नजरिए से फाइनेंशियल और आईटी शेयरों को लेकर तेजी का नजरिया रखती हैं। इस समय फाइनेंशियल सेक्टर के लिए अनुकूल माहौल है। फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनियों की बैलेंस सीट मजबूत है। क्रेडिट ग्रोथ में मजबूती देखने को मिल रही है। इसके साथ ही कर्ज की लागत भी कम है। इसके अलावा फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों के वैल्यूएशन भी इस समय अच्छे नजर आ रहे हैं।

मई में यूएस फेड ब्याज दरों में करेगा आखिरी बढ़त

कैपिटल मार्केट का 26 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली राधवी का कहना है कि मई में होने वाली यूएस फेड की बैठक में यूएस फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर लगाम लगाने के पहले एक आखिरी बढ़त कर सकता है। राधवी का मानना है कि यूएस फेड अब ब्याज दरों में बढ़त के साइकिल के शिखर पर पहुंच चुका है।

एक साल के करेक्शन के बाद अब आईटी शेयरों का वैल्यूएशन अच्छे

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आईटी कंपनियों के ऑर्डर बुक और अर्निंग में तमाम बाहरी उथल-पुथल के बावजूद अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। पिछले साल एक साल के करेक्शन के बाद अब आईटी शेयरों का वैल्यूएशन अच्छा नजर आ रहा है। ऐसे में आईटी शेयर में इस समय लंबी अवधि के नजरिए से निवेश के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं।

बाजार पर बात करते हुए राधवी ने कहा कि पिछले 18 महीने के दौरान बाजार में काफी कंसोलिडेशन हो गया है। अब इसके वैल्यूएशन लॉन्ग टर्म के एवरेज के करीब आ गए हैं। अगले 2 साल में हमें अर्निंग में 13-19 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।

कैपिटल गुड और फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनियों पर रहे नजर

अगले कुछ सालों के लिए निवेश के नजरिए से कौन सी थीम पर है आपकी नजर? इस सवाल का जबाव देते हुए राधवी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए काफी कोशिश कर रही है। इस सेक्टर में बजटीय आवंटन भी बढ़ता दिखा है। इसके अलावा देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई जैसी स्कीम, कारपोरेट टैक्स में कटौती और जीएसटी के लागू होने से कई सेक्टर पर अच्छा असर देखने को मिला है। आगे सरकार के इस कदम का और अच्छा असर देखने को मिलेगा। ऐसे में अगले कुछ साल के लिए उन कंपनियों पर नजर रखनी चाहिए जो सरकार के विकास पर बढ़ते खर्च और निजी कंपनियों के विस्तार पर होने वाले निवेश से फायदे में रहेंगी। इनमें कैपिटल गुड और फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: The News Airपर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments