लुधियाना (The News Air) पंजाब के जिला लुधियाना में आजाद नगर स्थित LPG सिलेंडर लीक होने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सिलेंडर बांटने आए डिलीवरी बॉय ने सिलेंडर लीक होने के कारण उसे आटो से उतारकर चैक किया तो इकदम तेजी से गैस का रिसाव होने लगा। इस बीच बीना देरी किए सिलेंडर को खुली जगह रेलवे ट्रेक धूरी लाइन के पास ही रख दिया गया।
सिलेंडर पर बोरी रखकर गैस के रिसाव को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। देखते ही देखते पूरे इलाके में एलपीजी गैस की बदबू फैल गई और लोग दहशत में अपने घरों से निकलकर दूर भागने लगे।
स्टेशन पर मचा हड़कंप
धूरी लाइन किनारे लीक एलपीजी सिलेंडर पड़ा होने की सूचना मिलते ही लुधियाना स्टेशन पर हड़कंप मच गया। इस बीच स्टेशन अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर दादर एक्सप्रेस को आउटर पर रोक दिया। करीब आधा घंटा ट्रेन इस जगह पर रुकी रही। दो किलोमीटर से अधिक इलाके में गैस की बदबू फैल गई। इस कारण लोगों पायलट ने ट्रेन की स्पीड को पहले ही कम कर दिया था।
सिलेंडर को रेल लाइन पर उल्टा पड़ा देख तुरंत एलपीजी एजेंसी चालकों को सूचित किया गया। बताया जा रहा है कि एजेंसी चालकों की बड़ी लापरवाही है कि मौके पर कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा। वहीं RPF का कोई कर्मचारी तक ट्रेन रुकने की सूचना पर मौका देखने नहीं गया। ट्रेन में सवार हजारों यात्रियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। यह घटना शुक्रवार दोपहर 1:15 बजे के करीब हुई है।
दो घंटे होता रहा रिसाव
दो घंटे तक लगातार गैस रिसाव के बाद 3 बजे के करीब एलपीजी सिलेंडर पूरी तरह से खाली हो गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत ये रही कि ट्रेन को रोक दिया गया अन्यथा आग लगने जैसी घटना हो सकती थी।