Surgical Strike Controversy : भारतीय राजनीति में एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) को लेकर विवाद गहराता नजर आ रहा है। कांग्रेस सांसद चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) द्वारा की गई टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पर तीखा हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि कांग्रेस अब राष्ट्रीय हितों की नहीं, बल्कि पाकिस्तान (Pakistan) के हितों की राजनीति कर रही है। उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक को ‘पाकिस्तान वर्किंग कमेटी’ करार दे दिया।
पात्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बाहर से देखने में यह कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक लगती है, लेकिन अंदर से वे केवल पाकिस्तान की कार्यसमिति जैसे व्यवहार कर रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी भारत (India) आतंकवाद या पाकिस्तान पर कार्रवाई करता है, कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के आतंकियों और सेना को ‘ऑक्सीजन’ देने का काम करती है।
कांग्रेस सांसद चन्नी (Channi) के उस बयान को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि पुलवामा (Pulwama) हमले के बाद कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई और सरकार को इसका सबूत देना चाहिए। इस पर पात्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ऐसे बयानों से भारतीय सेना (Indian Army) और वायुसेना (Air Force) का मनोबल नहीं टूटता? क्या कांग्रेस जानबूझकर देश की सुरक्षा और सशस्त्र बलों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही है?
पात्रा ने आरोप लगाया कि जब पूरा देश पहलगाम (Pahalgam) हमले के बाद शोक में डूबा हुआ था, कांग्रेस उस वक्त भी राजनीति कर रही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार (Gandhi Family) आतंकवादी घटनाओं को कभी गंभीरता से नहीं लेते और जनता की भावनाओं से कटे रहते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे देश की सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल उठा सकते हैं।
भाजपा ने साफ तौर पर कहा कि इस तरह की बयानबाजी विपक्ष की राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्रीय हितों (National Interests) के खिलाफ एक साजिश है। कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि राजनीति की एक सीमा होती है, और जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) की हो तो सेना का मनोबल और जनता की एकता सर्वोपरि होती है।






