अमृतसर (The News Air) पंजाब के अमृतसर में देर रात 2 बाइक सवारों ने एक व्यापारी से 90 हजार और स्कूटी लूट ली। पूरी घटना की एक CCTV भी सामने आई है। जिसमें दिख रहा है कि लुटेरों ने व्यापारी का करीब 5 किलोमीटर तक पीछा किया। जैसे ही सुनसान रोड आया उन्होंने उसे घेर लिया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
जसबीर सिंह ने बताया कि वह बटाला-ब्यास मुख्य मार्ग पर कबाड़ का काम करता है। रात को दुकान बंद करने के बाद वह बाबा बकाला साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंच गया। यहीं से रात तकरीबन 9 बजे वह घर के लिए निकला। लुटेरे गुरुद्वारा साहिब से उसके पीछे लग गए।
व्यापारी का पीछा कर रहे लुटेरे सीसीटीवी में हुए कैद।
सुनसान जगह पर बनाया निशाना
लुटेरों ने बाबा बकाला साहिब-दोलोनंगल रोड पर घर से कुछ दूरी पर ही जसबीर सिंह को घेर लिया। उन्होंने हथियार और पिस्टल निकाल ली। लुटेरों ने डराते हुए पहले उसकी तलाशी ली उसके बाद 90 हजार रुपए छीन लिए। इसके बाद एक युवक बाइक तो दूसरा उसी स्कूटी लेकर वहां से चले गए।
CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों को ढूंढ रही पुलिस
घटना के बाद जसबीर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के CCTV खंगालने शुरू कर दिए हैं। कुछ में लुटेरे पीछा करते दिख रहे हैं। वहीं अब पुलिस लुटेरों की मूवमेंट के सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि उनके एक्टिवा लेकर जाने का रूट पता चल सके।