कोर्ट ने केजरीवाल से पूछा आप पेश क्यों नहीं हो रहे, जब ED के समन पर चलीं दलीलें

0
कोर्ट ने केजरीवाल से पूछा आप पेश क्यों नहीं हो रहे, जब ED के समन पर चलीं दलीलें - delhi hc seeks ed response on plea moved by kejriwal challenging summons

नई दिल्ली, 20 मार्च (The News Air)  दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समन को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा। हाई कोर्ट में इस मामले में आज दोनों ओर दलीलें पेश की गई। अदालत ने सीएम केजरीवाल से भी पूछा कि वो ईडी के सामने पेश क्यों नहीं हो रहे हैं। वहीं ईडी से भी समन को लेकर सवाल पूछा। ईडी ने कहा कि हम जवाब देंगे और हम रखरखाव के आधार पर इसका विरोध करते हैं। सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी और विक्रम चौधरी केजरीवाल की ओर से पेश हुए और उन्होंने भी स्थिरता के आधार पर याचिका का विरोध करते हुए ईडी की दलीलों पर आपत्ति जताई। इस मामले में अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।

‘आप ED के सामने पेश क्यों नहीं हो रहे?’ : हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस सुरेश कैत ने अरविंद केजरीवाल से पूछा, आप पेश क्यों नहीं हो रहे हैं? आपको पेश होने से कौन सी चीज रोक रही है। इसके जवाब में केजरीवाल की ओर से सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वो पेश हो जाएंगे, लेकिन उन्हें प्रोटेक्शन चाहिए। सिंघवी ने संजय सिंह के केस का हवाला दिया और बताया कि कैसे उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से यह भी कहा गया कि वो ईडी को लगातार अपने जवाब दे रहे हैं।

ईडी ने याचिका के खिलाफ जताई आपत्ति : वहीं ईडी की तरफ से एस वी राजू ने कहा कि हमें जवाब देने के लिए कोई भी तारीख दे दी जाए, जिसमें हम बताएंगे की ये याचिका सुनवाई के लायक ही नहीं है। बल्कि इसमें नोटिस तक जारी नहीं होना चाहिए। हाई कोर्ट ने पूछा कि क्या अभी कोई समन जारी किया गया है। कोर्ट को बताया गया कि कल के लिए समन जारी किया गया है। इसके बाद अदालत ने केजरीवाल के वकील से पूछा कि क्या वो ईडी के सामने पेश होंगे? केजरीवाल के वकील ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मेन चार्जशीट दायर हो चुकी है। सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की जा चुकी है और इन्हें अब समन भेजने की जरूरत नहीं है, जब देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। एसवी राजू ने इसका विरोध किया कि इसका चुनाव से कोई मतलब नहीं है।

अब तक कितने आरोपी गिरफ्तार? : हाई कोर्ट ने पूछा कि आपको पहला समन कब मिला था? इसके अलावा अदालत ने ये भी पूछा कि इस मामले में अब तक कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं? ईडी ने कहा कि अभी तक 15 आरोपी अरेस्ट किए गए हैं, ताजा गिरफ्तारी के कविता की है। अब तक हम कई लोगों को 700 समन भेज चुके हैं। लेकिन गिरफ्तार केवल 15 को किया है।हाई कोर्ट ने ईडी को मौजूदा याचिका पर जवाब दायर करने के लिए दो हफ्तों का समय दिया है। ईडी ने केजरीवाल को निर्देश दिया कि वह ईडी के जवाब पर अपना रूख एक हफ्ते भीतर साफ करेंगे। मामले को चार हफ्तों के बाद सुनवाई के लिए लगाया जाएगा। इस केस में अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।
0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments