बठिंडा (The News Air) पंजाब के बठिंडा में पिछले 15 दिनों से लगातार कोरोना के किस बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को जिले में 40 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जिनमें से 4 मरीज निजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं, 27 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। नए मरीजों के साथ ही एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 161 पहुंच गया है।
वहीं, जिले के सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक पिछले 10 दिन से खत्म हो चुका है। अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। सेहत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खत्म हुई वैक्सीन बारे में अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। जल्द वैक्सीन मिलने की उम्मीद है।

कोरोना की जानकारी देती महिला अधिकारी।
3 दिनों में 14 नए मामले आए सामने
बता दें कि पिछले 15 दिनों से जिले में 30-40 कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी 40 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, गुरुवार को मानसा में 5 और बुढलाडा में 1 नए संक्रमित मिले हैं। विगत तीन दिनों में कोरोना के 14 नए मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
सेहत विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश
सरकार द्वारा जिला स्तर पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सेहत विभाग को अलर्ट रहने को कहा है। बताया जा रहा है कि अप्रैल के पहले सप्ताह से ही कोविशील्ड, कोवैक्सीन और कोर्बिवैक्स वैक्सीन की उपलब्धता खत्म हो गई है। इस बीच विभाग के अधिकारियों की ओर से वैक्सीन की डिमांड कई बार स्टेट को भेजी गई है। इस बीमारी से बचाव के लिए कारगर औषधि वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह से खत्म है।






