Corona Death in Chandigarh : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चंडीगढ़ (Chandigarh) में पहली मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था को सतर्क कर दिया है। यह मौत एक यूपी (UP) के मजदूर की हुई है जो लुधियाना (Ludhiana) में काम करता था। मरीज की मौत चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH-32) में हुई। इसके बाद प्रशासन ने अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है और टेस्टिंग तथा निगरानी बढ़ा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक 40 वर्षीय राजकुमार (Rajkumar) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजपुर (Firozpur) का रहने वाला था और लुधियाना में मजदूरी करता था। कुछ दिनों पहले उसे कोरोना (Covid-19) संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH-32) में रेफर किया गया। वहां उसे कोविड वार्ड में आइसोलेशन में रखा गया और आपात स्थिति को देखते हुए वेंटिलेटर भी लगाए गए।
क्या था मरीज में नया JN.1 वेरिएंट? स्वास्थ्य विभाग की जांच जारी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मरीज में कोरोना का नया जेएन 1 वेरिएंट (JN.1 Variant) पाया गया था या नहीं। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच शुरू कर दी है। चार दिन पहले उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था और मंगलवार को उसका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के संपर्क में आए लोगों की निगरानी शुरू कर दी है।
इस समय पंजाब (Punjab) में कोरोना के केवल 3 सक्रिय मामले बताए जा रहे हैं। इससे पहले मोहाली (Mohali) में हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर (Yamunanagar) की रहने वाली एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। हालांकि, तब पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने कहा था कि राज्य में कोई भी एक्टिव मरीज नहीं है।
अस्पतालों में तैयारियां तेज, ऑक्सीजन और दवाओं की समीक्षा जारी
चंडीगढ़ में पहली मौत के बाद पीजीआई (PGI) और जीएमसीएच-32 (GMCH-32) जैसे संस्थानों में सैंपलिंग और आइसोलेशन की व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है। टेस्टिंग में तेजी लाई गई है और संभावित कोरोना लहर से निपटने के लिए दवाओं, ऑक्सीजन और वार्डों की समीक्षा की जा रही है।
सरकार की नई एडवाइजरी जारी
कोरोना केसों में संभावित वृद्धि को देखते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें अस्पतालों को फ्लू कॉर्नर (Flu Corner), बेड, आइसोलेशन बेड (Isolation Beds), ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। मंगलवार को हरियाणा (Haryana) में 3 नए केस सामने आए जिनमें 1 फरीदाबाद (Faridabad) और 2 गुरुग्राम (Gurugram) में मिले हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 16 हो गए हैं।
देशभर में कोरोना की स्थिति
28 मई तक भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,010 थी। हालांकि यह आंकड़ा पहले की तुलना में कम है, लेकिन कुछ राज्यों में मामूली वृद्धि देखी जा रही है। केरल (Kerala) में सबसे ज्यादा 430 सक्रिय केस हैं, जो देश के कुल मामलों का 40% हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) में भी क्रमशः 209 और 104 सक्रिय मरीज हैं। कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) में 73 एक्टिव केस हैं, जो राज्य के कुल 80 मामलों का बड़ा हिस्सा हैं। उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी सतर्कता बरती जा रही है।
चंडीगढ़ में हुई पहली कोरोना मौत ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। मरीज की मौत के बाद ना सिर्फ ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्कों की जांच की जा रही है बल्कि अस्पतालों में तैयारियों को भी मजबूत किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सरकार और स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता ही संक्रमण पर नियंत्रण का सबसे बड़ा साधन होगी।






