Corona Active Cases in India – देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा सिर उठाने लगा है। मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4026 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में संक्रमण से 5 और लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे इस वर्ष कुल मृतकों की संख्या 37 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 65 नए एक्टिव केस सामने आए हैं जबकि 512 मरीज स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि इसी दौरान केरल (Kerala), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) से एक-एक मरीज तथा महाराष्ट्र (Maharashtra) से दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है।
कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि देशभर में हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, जरूरत पड़ने पर मास्क का प्रयोग करें और कोविड नियमों का पालन करें।
राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो केरल में सबसे अधिक 1416 एक्टिव केस हैं, उसके बाद महाराष्ट्र में 494 और गुजरात (Gujarat) में 397 मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली (Delhi) में 393, पश्चिम बंगाल में 372, कर्नाटक (Karnataka) में 311, तमिलनाडु में 215, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 138, राजस्थान (Rajasthan) में 75, हरियाणा (Haryana) में 44, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में 28, पुड्डुचेरी (Puducherry) में 27, और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 21 एक्टिव केस हैं।
इसके अलावा झारखंड (Jharkhand), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और बिहार (Bihar) में 11-11, ओडिशा (Odisha) में 15, जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) और पंजाब (Punjab) में 9-9, गोवा (Goa) में 8, असम (Assam) में 6, सिक्किम (Sikkim) और तेलंगाना (Telangana) में 4-4, अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में 3-3, मिजोरम (Mizoram) में 2 और चंडीगढ़ (Chandigarh) में भी 2 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।
हालांकि सरकार द्वारा स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, फिर भी सतर्कता बरतना हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है। विशेषज्ञों की सलाह है कि अगर लक्षण नजर आएं तो तुरंत टेस्ट कराएं और डॉक्टर से संपर्क करें।