महाराष्ट्र, 20 सितंबर,(The News Air): महाराष्ट्र के वर्धा में प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट पार्टी कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को गणपति पूजा से भी नफरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं गणेश पूजा में चला गया तो कांग्रेस को तकलीफ होने लगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इसी दौरान बिना नाम लिये राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग विदेश की धरती पर जाकर भारत को अपमानित करते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों की दलित, पिछड़े विरोधी मानसिकता के चलते विश्वकर्मा समाज को कभी आगे नहीं आने दिया गया. पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से पिछले सत्तर साल में किसी भी सरकार ने ग्रामीण उद्योग और स्वदेशी पारंपरिक हुनर को आगे बढ़ाने या विश्वकर्मा समाज की समृद्धि के लिए काम नहीं किया. लेकिन पिछले एक साल में ही 8 लाख से ज्यादा कारीगरों को प्रशिक्षण दिया गया है. केवल महाराष्ट्र में 60 हजार से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है.
पीएम मित्र पार्क भी शुरू
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज अमरावती में ‘पीएम मित्र पार्क’ की आधारशिला भी रखी गई है. मैं इस योजना से जुड़े सभी लोगों, देशभर के सभी लाभार्थियों को इस अवसर पर बधाई देता हूं. आज का भारत अपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री को वैश्विक बाजार में टॉप पर ले जाने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश का लक्ष्य है- भारत की टेक्सटाइल सेक्टर के हजारों वर्ष पुराने गौरव को पुनर्स्थापित करना. अमरावती का ‘पीएम मित्र पार्क’ इसी दिशा में एक और बड़ा कदम है.
पीएम ने लाभार्थियों को दिये चेक
पीएम विश्वकर्मा योजना के एक साल पूरा होने के मौके पर 76 हजार लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथों से यहां उपस्थित अनेक लाभार्थियों को ऋण का चेक प्रदान किया. ये लाभार्थी अलग-अलग राज्यों से आए थे. ये लाभार्थी अलग-अलग कारोबार से ताल्लुक रखते हैं.
क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना?
पिछले साल 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत देश की 140 से अधिक विभिन्न जातियों के कारोबारियों को लाभ प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी. इस योजना में 17 से ज्यादा शिल्पकार और परंपरागत कारीगर शामिल हैं. इन कारोबारियों को कम से कम ब्याज पर 3 लाख तक का लोन दिया जाता है.