मजीठा/जंडियाला गुरु, 12 दिसंबर (ऱाज) कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज मजीठा और जंडियाला गुरु में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों और हलका इंचार्ज तलबीर सिंह गिल के समर्थन में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया। इस मौके पर दोनों मंत्रियों ने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और अकाली दल पर तीखे हमले किए और पंजाब सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
रैली को संबोधित करते हुए मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मजीठा हलके में कांग्रेस द्वारा चुनावों का बहिष्कार करना दरअसल उनकी हार का डर है। उन्होंने कहा कि वे हैरान हैं कि कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई है। ई.टी.ओ. ने आरोप लगाया कि हलके में कांग्रेस और अकाली दल अंदरखाते मिल चुके हैं और एक साथ मिलकर प्रचार कर रहे हैं, लेकिन जनता इस बार इनकी दाल नहीं गलने देगी। उन्होंने दावा किया कि तलबीर सिंह गिल की अगुवाई में पार्टी 33 की 33 ब्लॉक समिति सीटें और चारों जिला परिषद सीटें जीतकर इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि आज का यह जमावड़ा सिर्फ पंचायती चुनावों की जीत नहीं, बल्कि 2027 में दोबारा ‘आप’ सरकार बनाने की नींव है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री और ‘आप’ पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि मजीठा की धरती ने बड़े-बड़े सियासी घरानों को ताज पहनाए, लेकिन बदले में उन्होंने लोगों, पंजाब की जवानी और किसानी की पीठ में छुरा घोंपा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान नौजवानों को नौकरियां सिर्फ रिश्वत देकर मिलती थीं, लेकिन भगवंत मान सरकार ने पौने चार सालों में 60,000 से ज्यादा नौकरियां बिना किसी सिफारिश और रिश्वत के काबिलियत के आधार पर दी हैं।
अमन अरोड़ा ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज हर घर को 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है, जिससे लोगों के बिल जीरो हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले किसानों को धान के सीजन में बिजली के लिए रातें जागकर काटनी पड़ती थीं, लेकिन अब दिन में निर्बाध बिजली दी जा रही है। नहरी पानी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ एस.वाई.एल. के नाम पर राजनीति करते रहे, जबकि मान सरकार ने हजारों किलोमीटर अंडरग्राउंड पाइपें बिछाकर खेतों तक पानी पहुंचाया है।
अमन अरोड़ा ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले दो-तीन महीनों में पंजाब सरकार हर परिवार को 10 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज सुविधा (कैशलेस हेल्थ स्कीम) देने जा रही है, जिससे किसी भी गरीब को इलाज के लिए अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी।
अंत में दोनों नेताओं ने वोटरों से अपील की कि विकास की कड़ी को चंडीगढ़ से गांवों तक जोड़ने के लिए 14 तारीख को ‘आप’ उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालें। उन्होंने कहा कि जब सरकार, जिला परिषद और ब्लॉक समिति एक ही पार्टी की होगी तो ग्रांटों की बरसात होगी और मजीठा हलके की तस्वीर बदल दी जाएगी।






