Punjab Congress Strategy Meeting 2024 को लेकर पंजाब कांग्रेस ने बड़ी राजनीतिक तैयारी शुरू कर दी है। पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने आज सभी हलका कोऑर्डिनेटरों (Assembly Constituency Coordinators) की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक पंजाब कांग्रेस भवन (Punjab Congress Bhawan) में सुबह आयोजित होगी, जिसमें आगामी 4 जून को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चंडीगढ़ (Chandigarh) दौरे और 19 जून को लुधियाना पश्चिम (Ludhiana West) में होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
बैठक में राज्य में जारी संविधान बचाओ यात्रा (Save Constitution Yatra) पर भी फीडबैक लिया जाएगा। साथ ही यह तय किया जाएगा कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP – Aam Aadmi Party) को आगामी चुनावों में किस प्रकार घेरा जाए। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पंजाब कांग्रेस अब 2027 विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2027) की रणनीति पर काम कर रही है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनता की नब्ज टटोल रहे हैं। इस रणनीति का मुख्य उद्देश्य पार्टी छोड़ चुके नेताओं की वापसी (Ghar Wapsi) को सुनिश्चित करना है और पार्टी में फिर से एकता स्थापित करना है। अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जो नेता पार्टी के मुश्किल समय में साथ खड़े रहे, उनके योगदान को सरकार बनने पर सम्मान और जिम्मेदारी दी जाएगी।
लुधियाना उपचुनाव (Ludhiana By-Election) को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने सभी वरिष्ठ नेताओं को एक मंच पर लाने में सफलता प्राप्त की है। इस बैठक में सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa), चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
अगर 2022 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी (AAP) ने 117 में से 92 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था, जबकि कांग्रेस (Congress) महज 18 सीटों पर सिमट गई थी। बीजेपी (BJP) को दो, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को तीन, बसपा (BSP) को एक और एक निर्दलीय (Independent) को जीत मिली थी।
वर्तमान समय में विधानसभा में AAP के पास 94 सीटें, कांग्रेस के पास 16, अकाली दल के पास 2, बीजेपी के पास 2, बसपा और आजाद के पास एक-एक सीट है। जबकि एक सीट पर चुनाव बाकी है। इस बीच यह भी सामने आया है कि बंग्गा (Banga) से विधायक डॉ. सुखदीप सिंह सुखी (Dr. Sukhdeep Singh Sukhi) आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक पार्टी से आधिकारिक रूप से नहीं निकाला गया है।
कुल मिलाकर, पंजाब कांग्रेस की इस रणनीतिक बैठक से यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी एक बार फिर 2027 के चुनावी रण में दमदार वापसी की तैयारी में है।






