महाराष्ट्र में कांग्रेस होगी 0 पर आउट, मुंह छिपाएंगे नेता…संजय निरुपम का दावा

0
महाराष्ट्र में कांग्रेस होगी 0 पर आउट,मुंह छिपाएंगे नेत: संजय निरुपम

नई दिल्‍ली, 10 अप्रैल (The News Airलोकसभा के पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को होने है और 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी. उस पर कांग्रेस पर तीखा तंज करते हुए संजय निरुपम ने कहा कि 4 जून के बाद ये सब मुंह छुपाते फिरेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर विदेश दौरे भी नियोजित हो सकते हैं.

कांग्रेस पार्टी के पूर्व फायरब्रांड नेता संजय निरुपम का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस जीरो पर आउट होगी. हालांकि फायरब्रांड नेता के लगातार पार्टी के खिलाफ हमलावर रहने की वजह से पार्टी ने उन्हें 3 अप्रैल को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में निरुपम के शामिल होने के आरोप में उन्हें निष्कासित कर दिया था.

संजय निरुपम का अब एक कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस ने दो सीटें जीती थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 में कांग्रेस की एक सीट आई थी.

निरुपम ने कहा कांग्रेस जीरो पर आउट होगी

संजय निरुपम ने 2024 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार उबाठा (UBT) ने कांग्रेस को भीख की तरह जो सीटें दी हैं, उस हिसाब से 2024 में कांग्रेस जीरो पर आउट होगी. साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सामने आती खबरों पर चुटकी लेते हुए कहा कि इसलिए कई नेता मोबाइल ऑफ करके नॉट रिचेबल हो गए हैं. लोकसभा के पहला चरण के मतदान 19 अप्रैल को होने है और 4 जून को वोटों की गिनती होनी है. उस पर कांग्रेस पर तीखा तंज करते हुए निरुपम ने कहा कि 4 जून के बाद ये सब मुंह छुपाते फिरेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर विदेश दौरे भी नियोजित हो सकते हैं.

महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग डन

हालांकि पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने से पहले से ही कांग्रेस और संजय निरुपम के बीच तनाव देखा गया था. संजय निरुपम लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी का हिस्सा रहे हैं लेकिन महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) के तहत सीट शेयरिंग को लेकर वो पार्टी से नाराज चल रहे थे. दरअसल मुंबई पश्चिम की सीट पर उद्धव ठाकरे की ओर से अमोल कीर्तिकार को टिकट दिए जाने के बाद से ही निरुपम ने पार्टी के खिलाफ तीखा लहजा अपनाया था. महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को देखें तो शिवसेना (UBT) के हिस्से में 21 तो कांग्रेस 17 और एनसीपी (शरद पवार गुट) के हिस्से में 10 सीटें आई हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments