Bhagwant Mann Sheesh Mahal : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा द्वारा कोठी नंबर 50 को ‘शीश महल’ बताए जाने पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने इसे भाजपा का ‘गुमराह करने वाला प्रचार’ बताते हुए कहा कि यह कोठी उनकी रिहाइश नहीं, बल्कि सीएम का कैंप ऑफिस है और अरविंद केजरीवाल के रहने के आरोप झूठे हैं।
सीएम मान ने शनिवार को कहा कि भाजपा पंजाब के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए झूठा प्रचार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चंडीगढ़ की कोठी नंबर 50 को ‘शीश महल’ बताकर भ्रम फैला रही है।
’50 नंबर कैंप ऑफिस, 45 है रिहाइश’
सीएम मान ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा, “16 मार्च 2022 को शपथ लेने के बाद मुझे कोठी नंबर 45 (सेक्टर 2) बतौर मुख्यमंत्री रिहाइश अलॉट हुई थी। कोठी नंबर 50, जिसके बारे में यह गलत प्रचार किया जा रहा है, वह ‘कैंप ऑफिस’ के तौर पर अलॉट है।”
उन्होंने कहा कि यह कैंप ऑफिस उनके घर का हिस्सा है, जहां वे मीटिंग करते हैं और देश-विदेश से आने वाले मेहमानों (गैस्ट) से मिलते हैं या उन्हें ठहराया जाता है।
‘असली शीश महल कैप्टन-बादल के पास’
मान ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, “अगर शीश महल देखना है, तो मैं एड्रेस देता हूं। सिसवां में कैप्टन अमरिंदर सिंह का महल और सुखबीर बादल का ‘सुख विला’ देखिए, वो हैं असली शीश महल।”
उन्होंने कहा कि कैप्टन और बादल तो इन सरकारी घरों को ‘सर्वेंट क्वार्टर’ कहते थे और इनमें रहते भी नहीं थे। आज जब आम घर का एक व्यक्ति इन सरकारी घरों में रहने लगा, तो भाजपा को यह ‘शीश महल’ दिखने लगा।
‘जब अरूसा रहती थी तब चुप क्यों थी BJP?’
मुख्यमंत्री ने कैप्टन अमरिंदर सिंह (जो अब भाजपा में हैं) पर निशाना साधते हुए कहा, “जिस घर (कैंप ऑफिस) में मैं रहता हूं, यहां पहले कैप्टन साहब की गर्लफ्रेंड अरूसा आलम रहती थीं। वह पाकिस्तान की डिफेंस जर्नलिस्ट हैं। तब भाजपा ने क्यों नहीं यह बात उठाई?”
‘बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं’
भगवंत मान ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास पंजाब के लिए कोई एजेंडा नहीं है, इसलिए वह ऐसी ‘घटिया हरकतों’ पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के विस्तार से घबराकर वे कभी नकली वीडियो प्रमोट करते हैं, तो कभी निजी इल्जाम लगाते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पास में ही हरियाणा के भाजपा मंत्री के पास भी वैसा ही घर है, तो क्या वह भी शीश महल में रहते हैं?
रवनीत बिट्टू पर भी साधा निशाना
मान ने भाजपा नेता रवनीत बिट्टू पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिट्टू ने कोठी नंबर 33 (लेक के सामने) पर “नाजायज कब्जा” किया हुआ है, जो सीएम पूल का घर है। उन्होंने कहा, “हम उसे खाली करवाकर गेस्ट हाउस बनाना चाहते हैं, लेकिन वह खाली नहीं कर रहे।”
क्या है यह पूरा विवाद?
यह पूरा विवाद भाजपा द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर चंडीगढ़ में कोठी नंबर 50 को ‘शीश महल’ के तौर पर इस्तेमाल करने और वहां अरविंद केजरीवाल को ठहराने के आरोपों के बाद शुरू हुआ है। सीएम मान ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इसे भाजपा का प्रोपेगेंडा करार दिया है।
मुख्य बातें (Key Points):
- CM भगवंत मान ने ‘शीश महल’ के आरोपों को खारिज करते हुए कोठी नंबर 50 को अपना ‘कैंप ऑफिस’ बताया।
- मान ने कहा कि उनकी आधिकारिक रिहाइश कोठी नंबर 45 है, जो 16 मार्च 2022 को अलॉट हुई थी।
- उन्होंने पलटवार करते हुए कैप्टन के सिसवां फार्महाउस और सुखबीर बादल के ‘सुख विला’ को असली ‘शीश महल’ बताया।
- मान ने आरोप लगाया कि भाजपा गुजरात में AAP की बढ़त से घबराकर पंजाब में निजी हमले कर रही है।








