सुनाम (The News Air)पंजाब के संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री चेंबर की जनरल हाउस की बैठक आज चेयरमैन डॉ. AR शर्मा, वाइस चेयरमैन घनश्याम कांसल, जिला अध्यक्ष संजीव चौपड़ा किटी, कौंसिल अध्यक्ष निशान सिंह टोनी और ब्लॉक अध्यक्ष राजीव मक्खन की देखरेख में चेंबर भवन में हुई। बैठक में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा मुख्यअतिथि और PSIDC चेयरमैन जसवीर सिंह कुदनी विशेष मेहमान के रूप में शामिल हुए।
पिछड़ों में शुमार संगरूर को अग्रणी जिला बनाना लक्ष्य
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि चेंज ऑफ लैंड यूज (CLU) की जटिल प्रक्रियाएं समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान बचनबद्ध हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे सरल बनाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों की मांग पर पंजाब सरकार ने अहम फैसला लेते हुए उद्योगों के नक्शे की मंजूरी के लिए भी अब एक ही विभाग से मंजूरी लेनी होगी।
सरकार ने पंजाब के उद्योगपतियों के सलाह व मांगों को गंभीरता से लेते हुए नई इंडस्ट्री पॉलिसी में शामिल किया है। इंडस्ट्री से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे खुद 24 घंटे हाजिर हैं। चेयरमैन जसवीर कुदनी ने कहा कि उनका प्रयास है कि पंजाब के अलावा जिला संगरूर में इंडस्ट्री के बड़े प्रोजेक्ट स्थापित हों। पिछड़े जिलों में शुमार संगरूर को प्रदेश का अग्रणी जिला बनाना है।
समस्या आने पर किसी भी वक्त संपर्क करें उद्योगपति
खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान इसके लिए गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी उद्योगपति को कोई समस्या आती है तो किसी भी वक्त उनसे संपर्क कर सकते हैं। चेयरमैन डॉ. AR शर्मा ने उद्योगपतियों से आह्वान किया कि पंजाब में ही उद्योग स्थापित करके बेरोजगारी को दूर करें। किसी लालच में नहीं आकर पंजाब को खुशहाल बनाने में योगदान देने की जरूरत है।
पंजाबी में बोर्ड लिखने का समय दे सरकार
सरकार भी इंडस्ट्री को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दे। वाइस चेयरमैन घनश्याम कांसल ने मांग की कि सरकार की ओर से पंजाबी भाषा में बोर्ड लिखने के दिए आदेश को सरकारी कार्यालयों पर लागू किया जाए। पंजाबी भाषा में बोर्ड लिखने के लिए इंडस्ट्री को कम से कम एक वर्ष का समय दिया जाए।
बैठक के दौरान ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिला महासचिव एमपी सिंह, वित्त सचिव प्रेम गुप्ता, मनीष मोनू, इंजीनियर राजेश गर्ग, लक्की गोयल, विजय मोहन, सजीव सूद, संजीव गोयल, अमन जख्मी, भारत भूषण गर्ग, स्वर्णजीत सिंह, जसवंत सिंह, भीम सेन गर्ग, संजय गर्ग, राम निवास गर्ग, जतिंदर मित्तल, संदीप बांसल मोनू, मनीष गर्ग, सुमित बंदलिश, अनिल जुनेजा, दलबीर सिंह यूके, अवतार सिंह इलवाल, रणधीर सिंह हुंजन आदि उपस्थित रहे ।