Israel Iran Conflict Reaction by Kerala CM : ईरान (Iran) पर इजरायल (Israel) द्वारा किए गए हमले ने न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है, बल्कि भारत में भी इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर बयान देते हुए इजरायल को ‘एक पुराना वैश्विक ठग’ (Global Thug) करार दिया। उन्होंने इजरायल पर यह भी आरोप लगाया कि वह अमेरिका (America) के समर्थन से घमंड में चूर होकर यह मानता है कि वह कुछ भी कर सकता है।
मुख्यमंत्री विजयन ने संवाददाताओं से बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि इजरायल की ओर से ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) और उसके सैन्य व परमाणु ठिकानों पर हमला करना किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह हमला शांति के सिद्धांतों के विरुद्ध है और इससे वैश्विक स्थिरता को गहरी चोट पहुंचती है।
पिनराई विजयन ने कहा, “इजरायल लंबे समय से अपने आप को एक विशेषाधिकार प्राप्त देश मानता आया है, जो यह सोचता है कि अमेरिका के साथ होने के कारण वह कोई भी कार्रवाई कर सकता है। यह घमंड और वैश्विक नियमों की अवहेलना है।” उन्होंने कहा कि शांति में विश्वास रखने वाले सभी देशों और लोगों को इस प्रकार की कार्रवाइयों का विरोध करना चाहिए।
इस बीच, ईरान पर किए गए इस हमले में बड़ी क्षति की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने ईरान के मुख्य परमाणु संवर्धन केंद्र (Main Nuclear Enrichment Center) और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। देश के सरकारी टेलीविजन चैनल ने पुष्टि की कि इस हमले में ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड्स’ (Revolutionary Guards) के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी (Hussein Salami) मारे गए हैं।
इस घटना के बाद से पूरे पश्चिम एशिया (West Asia) में तनाव बढ़ गया है। यह हमला 1980 के दशक में ईरान-इराक युद्ध (Iran-Iraq War) के बाद अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले में कई शीर्ष वैज्ञानिक और सैन्य अधिकारी भी मारे गए हैं।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने चेतावनी दी है कि इजरायल को इस हमले की ‘कड़ी सजा’ दी जाएगी। वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रशासन ने इस हमले से किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है। साथ ही उन्होंने ईरान को चेतावनी दी है कि अमेरिकी कर्मियों या हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करे।
केरल के मुख्यमंत्री का यह बयान दर्शाता है कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हो रहे घटनाक्रम भारत के भीतर भी राजनीतिक और वैचारिक प्रतिक्रियाएं उत्पन्न कर रहे हैं। उनका यह बयान निश्चित रूप से एक बड़ा राजनीतिक संदेश देता है और वैश्विक ताकतों के रवैये पर गंभीर सवाल खड़े करता है।






