लुधियाना (The News Air): पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के मनमोहन सिंह आडिटोरियम में मुख्यमंत्री भगवंत मान शहरी क्षेत्र के लोगों को पीएम आवास योजना के तहत चेक बांटे। मुख्यमंत्री ने चेक बांटने के बाद बटन क्लिक कर 25 हजार लाभप्राप्तियों की 101 करोड़ रुपये की राशि जारी हो गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो पैसा बांटा गया, वह जनता का ही है। टैक्स से आने वाली राशि जनता के बीच बांटना सरकारों का फर्ज है। भविष्य में ऐसी योजनाएं लाते रहेंगे।
जनता तो लगातार दे रही टैक्स
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता तो लगातार टैक्स दे रही है। सुबह उठने के साथ उपयोग होने वाली हर वस्तु पर टैक्स देते हैं। रात को सोने के बाद भी पंखा चलता रहता है और उस पर भी टैक्स लगता है।
खजाने कैसे खाली हो जाते हैं? सरकारों की नीयत साफ नहीं है। पंजाब का वही खजाना है। वही अफसर हैं लेकिन अब कैसे पैसे आ रहा है। सरकार ने खजाने का लीकेज बंद कर दिया। खजाने का मुंह आपकी ओर कर दिया।
विदेश पलायन पर सीएम मान ने की ये अपील
लोगों के विदेश पलायन पर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि विदेश जाने की ललक छोड़े, पंजाब में ही कमाएं। यहां की धरती में बरकत है और यहां कोई भूखा नहीं मरता। विदेश जाकर बसना आसान नहीं। बहुत समस्याएं हैं। लोग विदेश में मर जाते हैं तो उनके शव लाने के लिए उनके पास कई लोग पहुंचते हैं। हम पंजाब में ही रहें। बाहर क्यों जाएं। विदेश जाकर गोरों से भी ज्यादा पैसा कमा लेने वाले लोगों का भी दिल अपने वतन में ही होता है। हर त्योहार मनाने के लिए पंजाब पहुंच जाते हैं।
सड़क सुरक्षा फोर्स हर 20 किलोमीटर पर मिलेगी मौजूद
पंजाब में पहली बार नई पुलिस फोर्स एसएसएफ (सड़क सुरक्षा फोर्स) बनाई गई है। यह फोर्स हर 20 किलोमीटर पर मौजूद मिलेगी। इससे सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में कमी आएगी। पंजाब में रोजाना 14 मौतें सड़क हादसे में होती हैं और यदि हमने चार पांच भी जानें बचा ली तो साल में सैकड़ों जानें बचा लेंगे। इतना ही नहीं, इस फोर्स से पुलिस विभाग पर बोझ भी कम होगा।
निगम को दिए 50 ट्रैक्टर, पंचायतों को देने का किया वादा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज निगम को 50 ट्रैक्टर दिए हैं और आने वाले समय में पंचायतों को भी ट्रैक्टर देंगे। भले वह पानी के लिए चाहिए या फिर लंगर के लिए चाहिए। ट्रैक्टर के साथ पानी वाली टैंकी भी देंगे। ऐसे ट्रैक्टर गरीबों की जमीन में भी दौ़ड़ सकेंगे, जिनके पास ट्रैक्टर एक सपना होता है।






