पटियाला (The News Air) पटियाला में क्लास-4 कर्मचारियों ने अपने मांगें न पूरी होने पर अपनी 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी है। 77वें स्वतंत्रता दिवस वाले दिन कर्मचारी भूख हड़ताल पर रहेंगे। इसकी शुरुआत राजिंदरा अस्पताल से की गई। इस हड़ताल में करीब 51 कर्मचारी शामिल हुए और फव्वारा चौक तक झंडा मार्च भी निकाला गया।
सीएम विजिट से पहले भारी फोर्स तैनात
बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पटियाला में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधन करेंगे। जिसके चलते पुलिस पार्टियों ने जिले की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही बाहरी राज्यों से भी फोर्स बुलाकर सुरक्षा में तैनात की गई है, जबकि इस तरह की घेराबंदी को लेकर कर्मचारियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। अब 15 अगस्त को मुख्यमंत्री मान को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

ये लोग मीटिंग में रहे मौजूद
मीटिंग में इंद्रपाल सिंह वालिया, मक्खन सिंह, सूरज यादव, राम कैलाश, प्रीतम चंद, बलबीर सिंह, सुनील गागट, चरणजीत सिंह, गौतम भारद्वाज, कुलदीप सिंह रायवाल, अनिल गागट, जगतार बाबा, ऊंकार शामिल थे। सिंह, मोधनाथ शर्मा, दया शंकर, बलजीत बाली, मेजर सिंह, शिव चरण, तरलोचन मंडोली, राजन अटवाल, जसपाल, दर्शन मल्लेवाल, बालक राम, शाम सिंह, बंसी लाल, मेघ राज, जसपाल सिंह, हरमिंदर सिंह, तरलोचन माडू, राजवंत कौर, लखवीर सिंह, बुद्ध राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।






