Parliament Uproar PM Modi Slogan : संसद के दोनों सदनों में 15 दिसंबर को उस वक्त सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगे आपत्तिजनक नारों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। सत्ता पक्ष ने इसे प्रधानमंत्री की गरिमा पर हमला और ‘मौत की कामना’ करने वाला कृत्य बताते हुए संसद में जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते कार्यवाही बाधित हुई।
रामलीला मैदान में लगे थे विवादित नारे
विवाद की जड़ 15 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली है। इस रैली में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे पार्टी के सभी दिग्गज नेता मौजूद थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। हद तब हो गई जब रैली में “मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी” जैसे बेहद आपत्तिजनक नारे लगाए गए।
कांग्रेस नेत्री ने कबूली नारे की बात
इस विवादित नारे को लगाने वाली जयपुर शहर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मंजू लता मीणा ने कैमरे के सामने बेबाकी से इसे स्वीकार भी किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अपने बयान पर कायम हैं, तो उन्होंने साफ कहा, “हां, मैंने कहा था कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी… मैं अपने बयान पर कायम हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि आलोचना करना विपक्ष का काम है, लेकिन हमारा काम सच्चाई सामने लाना है।
संसद में गूंजी ‘माफी’ की मांग
रैली में उठी इस नफरत भरी गूंज ने संसद को हिला कर रख दिया। राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “ये नारे कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता को दर्शाते हैं। यह ‘नामदारों’ की झल्लाहट है। प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा और उनकी मृत्यु की कामना करना निंदनीय है।” नड्डा ने मांग की कि इसके लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
रिजिजू का राहुल गांधी पर वार
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में हम एक-दूसरे के विरोधी हो सकते हैं, लेकिन हम कभी किसी की मृत्यु के बारे में नहीं सोचते। रिजिजू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस खुलेआम धमकियां दे रही है। लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री ने भी इसे देश के लिए शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस का बचाव: ‘सदन के बाहर की बात’
संसद में हुए हंगामे के बीच कांग्रेस ने अपना बचाव किया। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने तर्क दिया कि जो बातें संसद के बाहर कही गई हैं, उनका संज्ञान सदन के भीतर नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हाउस की रूलिंग है कि दूसरे हाउस या बाहर की बातों पर यहां चर्चा नहीं हो सकती।” हालांकि, बीजेपी के आक्रामक रुख के कारण संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
मुख्य बातें (Key Points)
-
दिल्ली में कांग्रेस की रैली के दौरान PM मोदी के खिलाफ ‘कब्र खुदेगी’ के नारे लगे।
-
महिला कांग्रेस नेता मंजू लता मीणा ने नारा लगाने की बात कैमरे पर स्वीकार की।
-
जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू ने इसे कांग्रेस की हताशा और निंदनीय मानसिकता बताया।
-
बीजेपी ने सोनिया गांधी से संसद में सार्वजनिक माफी की मांग की है।






