Cipla Share Price: सिप्ला के शेयरों में 4 अगस्त को शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इसी के साथ कंपनी के शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 1238.70 रुपए तक पहुंच गए थे। हालांकि बाद में इसमें हल्की बिकवाली हुई। और सुबह 11.31 पर यह 4.30 फीसदी नीचे 1216 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। शेयरों में तेजी की वजह रही एक खबर। माना जा रहा है कि पीई फर्म ब्लैकस्टोन कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, ब्लैकस्टोन अगले हफ्ते तक नॉन-बाइंडिंग बिड जमा कर सकता है। ब्लैकस्टोन कंपनी में प्रमोटर की पूरी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है।
हामिद परिवार दवा कंपनी सिप्ला को चला रहा है। फिलहाल कंपनी की कमाल तीसरी पीढ़ी के हाथों में है। जेनरिक दवा कंपनियों में यह देश की तीसरी सबसे बड़ी दवा कंपनी है। हामिद फैमिली के पास सिप्ला की कुल 33.47 फीसदी हिस्सेदारी है। 27 जुलाई को मनीकंट्रोल ने यह खबर दी थी कि सिप्ला के प्रमोटर कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं। कंपनी के प्रमोटर अपने उत्तराधिकार योजना के तहत यह हिस्सेदारी बेच रहे हैं। 27 जुलाई से अब तक सिप्ला के शेयरों में 15 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है।






