अंबाला (The News Air)हरियाणा के अंबाला में CIA-1 ने नशे की बड़ी खेप के साथ 2 सप्लायर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पंजाब के जिला पटियाला के रहने वाले हैं, जिसमें कब्जे से 520 ग्राम अफीम बरामद हुई है। CIA दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।
पुलिस के मुताबिक, CIA-1 की टीम नन्हेड़ा टी प्वाइंट जीटी रोड अंबाला कैंट में गश्त पर तैनात थी। इसी बीच, गुप्त सूचना मिली कि गांव लखो माजरा जिला पटियाला निवासी हरप्रीत सिंह व गुरजिंद्र सिंह अफीम बेचने का धंधा करते हैं और दोनों सप्लायर इस वक्त नन्हेड़ा फाटक नया रेलवे पुल के ऊपर भारी मात्रा में अफीम की सप्लाई देने के लिए बैठे हैं।
दोनों की जेब से मिली 520 ग्राम अफीम
CIA ने तुरंत रेड करते हुए दोनों आरोपियों को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हरप्रीत सिंह और गुरजिंद्र सिंह बताया। पुलिस ने ETO पंकज सागर की उपस्थिति में आरोपियों की तलाशी ली। पुलिस ने हरप्रीत सिंह की तलाशी लेने पर 220 ग्राम और गुरजिंद्र सिंह के कब्जे से 300 ग्राम अफीम बरामद की। पड़ाव थाने में दोनों के खिलाफ धारा 18-61-85NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।