नई दिल्ली,17 जुलाई (The News Air): चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को स्ट्रोक आने की खबर सामने आई है. चीनी सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि सीसीपी की बैठक के दौरान राष्ट्रपति जिनपिंग को स्ट्रोक आया. हालांकि इस बात की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस वायरल खबर से हड़कंप मच गया है.
चीन के विकास दर में आई कमी
15 जुलाई को चीनी सरकार ने दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए. इसमें विकास दर 4.7 फीसदी रही. ये आंकड़े उम्मीद के लिहाज से काफी कम थे. पहली तिमाही में ये दर 5.3 फीसदी थी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि इस तिमाही में ये दर ज्यादा होगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. ये बात से राष्ट्रपति जिनपिंग काफी चिंता का विषय है.गिरती अर्थव्यवस्था पर चर्चाइसी चिंता के बीच शी जिनपिंग ने मीटिंग बुलाई है जिसमें चीन की गिरती हुई अर्थवव्स्था पर चर्चा की जा रही है. इस मीटिंग को थर्ड प्लेनम नाम से जाना जाता है. जिसमें देश की आर्थिक नीतियों को लेकर चर्चा की जाती है. मौजूदा समय में चीन की गिरती अर्थव्यवस्था उसके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में इसे पटरी पर लाने के लिए चीन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है.दरअसल कोरोना के बाद से चीन की हालत पहले के मुकाबले काफी खराब होती जा रहा है. देश में युवा कम और बुजुर्गों की संख्या बढ़ गई है. जिससे उपभोक्ता कम हुए हैं. हर सेक्टर का बुरा हाल है. चीन में जितना सामान बन रहा है उतना इस्तेमाल करने वाले लोग नहीं है. जिससे सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है.