नई दिल्ली,16 जुलाई (The News Air): चीन से दो खच्चरों पर 108 किलो सोना लादकर भारत लाए तस्करों तेंजिन तारगी (40) और त्सेरिंग चांबा (69) के मामले की जांच दिल्ली तक पहुंच गई है। कस्टम, डीआरआई और अन्य सिक्योरिटी एजेंसियों की जांच में इसके लिंक दिल्ली के कूचा महाजनी, करोल बाग और खासतौर पर मजनू का टीला से मिले हैं। जांच एजेंसियों को चीन से आए सोने की डिलिवरी लेने वाले व्यक्ति की भी जानकारी मिल चुकी है।
चीन बॉर्डर से सोने की इतनी बड़ी खेप का पहला मामला सामने आने के बाद गृह मंत्रालय भी किसी और गतिविधि की आशंका से चिंतित है। IB भी मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी तह तक जाने में लगी हुई है। तस्करी से जुड़ी इस घटना में कुछ और लोगों के उठाए जाने की खबर है। सबसे पहले एनबीटी ने 13 जुलाई को खबर छापकर सोने की इस तस्करी के दिल्ली से लिंक होने की आशंका जताई थी।