मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डेरा बाबा नानक में आप उम्मीदवार गुरदीप रंधावा के लिए किया प्रचार

0
CM Mann

गुरदासपुर, 27 अक्टूबर (The News Air) मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को डेरा बाबा नानक में उपचुनाव के लिए आप उम्मीदवार गुरदीप रंधावा के लिए प्रचार किया और लोगों से आप उम्मीदवार को जिताने की अपील की।

लोगों को संबोधित करते हुए मान ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस नेताओं का मुख्य काम कुर्सी के लिए आपस में लड़ना है। उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि वे कुर्सी के लिए लड़ते हैं, हम आपके बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए लड़ते हैं। हमने पंजाब के लोगों को बिजली मुफ्त की, अच्छे स्कूल और अस्पताल बना रहे हैं।

हमने सड़कों पर होने वाली मौतों को कम करने के लिए हमने ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ बनाई और उसे ‘लेटेस्ट फीचर’ वाली गाड़ियां दी। इसके कारण पिछले छह महीने में 45 प्रतिशत मौतें में कम हुई है। एसएसएफ के कारण ट्रैफिक जाम भी काफी कम हुई है। वे गाड़ियों को बेवजह सड़कों पर ज्यादा देर रूकने नहीं देते।

वहीं पिछले ढ़ाई साल में हमारी सरकार ने 45 हजार से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी। निजी क्षेत्र में भी हजारों नौकरियां पैदा हो रही है। देश-विदेश की कई नामी कंपनियां अपना प्लांट पंजाब में लगा रही है। टाटा स्टील, बीएमडब्ल्यू, सनाथन टेक्स्टाइल, क्लास और वरबियो और फ्रेडनबर्ग जैसी नामी कंपनियां पंजाब में अपना प्लांट लगाने जा रही है।

रजिस्ट्रियों में एनओसी खत्म होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों की समस्या दूर करने के लिए हमारी सरकार ने विधानसभा से कानून पास कराकर रजिस्ट्रियों से एनओसी का प्रावधान खत्म किया। वहीं कांग्रेस-अकाली की सरकार ने बिल्डरों से मिलीभगत कर गैरकानूनी कॉलोनियां बनवाए। उन्होंने पैसा कमाने के लिए कॉलोनी काटने वालों का साथ दिया, वहीं हम आमलोगों की समस्या दूर करने के लिए प्लॉट खरीदने वालों का साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हजारों लोगों की इन जमीनों में जीवनभर की क कमाई लगी थी। इस कानून के माध्यम से हमने उनकी चिंता दूर की।

अकाली दल बादल पर हमला बोलते हुए मान ने कहा कि जो कहते थे कि 25 साल राज करेंगे आज उनको चार उम्मीदवार नहीं मिले। उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए गुरबाणी और बाबा नानक को भी नहीं छोड़ा। अकाली दल वाले आजकल सुखबीर बादल को जरनैल बता रहे हैं, लेकिन वे बताएं उन्होंने कौन सी जंग लड़ी है, सुखबीर बादल ने तो पंजाब और अकाली दल का बेड़ागर्क किया है।

मान ने कहा कि बादल परिवार ने सिर्फ पंथ के नाम का इस्तेमाल किया। हमने संसद में छोटे साहबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि देने की प्रथा शुरू करवाई। आज संसद में हर साल 26 दिसंबर को सत्र शुरू होने से पहले छोटे साहबजादों को श्रद्धांजलि दी जाती है फिर सदन की कार्यवाही शुरू होती है।

मान ने कहा कि हमलोग राजनीति में पैसे कमाने नहीं आए हैं। हमें ढाबे, रेत और बसों में हिस्सा नहीं डालना है। हमें साढ़े तीन करोड़ पंजाबियों के दुख-सुख में हिस्सा डालना है। मान ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए वह कभी भी पंजाब के मंडियों में नहीं गए। अब भाजपा में होने के कारण मजबूरन उन्हें मंडी जाना पड़ रहा है क्योंकि केन्द्र की भाजपा सरकार धान खरीद को लेकर फंस चुकी है।

आप उम्मीदवार गुरदीप रंधावा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का किया धन्यवाद

डेरा बाबा नानक से आप उम्मीदवार गुरदीप रंधावा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का क्षेत्र में आने और प्रचार करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार है। यहां से भी ‘आप’ का विधायक होने पर क्षेत्र का विकास और तेज गति से हो सकेगा।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments