हिमाचल प्रदेश, 29 अक्टूबर (The News Air): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के इस बयान से अचंभित है कि बिलासपुर में हुई भाजपा विधायकों की बैठक में वह भी मौजूद थे। श्री सुक्खू के गैर जिम्मेदार सलाहकार मुख्यमंत्री को गलत जानकारी दे रहे हैं।
श्री बरागटा ने कहा कि मुख्यमंत्री को कोई भी बात पूरे फैक्ट चेक करने के बाद ही बोलनी चाहिए,क्योकि पूरे प्रदेश की उन पर नज़र होती है। उन्होंने कहा कि ये डिजीटल जमाना है वह मेरे डिजीटल फुट प्रिन्ट पता करवा लें कि मैं पिछले एक वर्ष से बिलासपुर नही गया हूं। उन्होंने कहा,“मैं इस बात को सिरे से खारिज करता हूँ कि मै और पार्टी के सांसद हर्ष महाजन एक साथ किसी ऐसी बैठक में नहीं शामिल हुए हैं।” श्री बरागटा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह शगूफा छोड़ना असल में प्रदेश सरकार की विफलताओं से लोगो का ध्यान भटकाने का माध्यम है। इसलिए मुख्यमंत्री ने उन पर आधारहीन आरोप लगाए हैं। हिमाचल प्रदेश काँग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। अच्छा होगा मुख्यमंत्री अपने कुनबे को संभाले,क्योकि लगातार काग्रेस के विधायक हिमाचल प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि बिना फैक्ट चेक किए ऐसे बयान से बचे और प्रदेश के विकास को पटरी पर लाने का प्रयास करे।