Alibaba में निवेश पर चार्ली मंगर को पछतावा, दिग्गज निवेशक ने इन कारणों से कहा ब्लंडर, Jack Ma को भी बोला स्टुपिड

0
Alibaba
Alibaba में निवेश पर चार्ली मंगर को पछतावा, दिग्गज निवेशक

चार्ली मंगर जाना-माना नाम हैं और उनकी सलाह पर निवेशक गौर करते हैं। हालांकि 99 वर्षीय दिग्गज निवेशक Charlie Munger ने निवेश से जुड़े सभी फैसले सही लिए हों, ऐसा नहीं है। मंगर का कहना है कि चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी कंपनी अलीबाबा (Alibaba) उनके जिंदगी की सबसे बड़ी गलतियों में शुमार है। मंगर ने अलीबाबा में निवेश को इंवेस्टमेंट ब्लंडर कहा है। वॉरेन बफेट (Warren Buffett) के लॉन्ग टाइम बिजनेस पार्टनर चार्ली मंगर ने ये बातें डेली जर्नल के शेयरधारकों की सालाना बैठक में कही। चार्ली द डेली जर्नल के शेयरहोल्डर और बोर्ड मेंबर हैं और पिछले साल उन्होंने इसके चेयरमैन का पद छोड़ा था।

क्या माना था और क्या निकली Alibaba

चार्ली मंगर का कहना है कि चाइनीज इंटरनेट में अलीबाबा की पोजिशन को देखकर वह इसे लेकर आकर्षित हुए थे लेकिन यह अभी भी सामानों की फुटकर बिक्री करने वाली कंपनी है। मंगर ने अलीबाबा को को-फाउंडर और पूर्व एग्जेक्यूटिव चेयरमैन जैक मा को लेकर भी चर्चा की कि उनकी एक गलती अलीबाबा पर भारी पड़ गई। चार्ली मंगर जैक मा के उस भाषण का जिक्र कर रहे थे जिसे उन्होंने अक्टूबर 2020 में दिया था।

जैक मा ने चीन के फाइनेंशियल सिस्टम पर सवाल उठाए थे। मा ने चीन के नियामकों और बैंकों की आलोचना की थी। उसके बाद चीन सरकार ने दिसंबर 2020 में अलीबाब के खिलाफ एंटीट्रस्ट इंवेस्टिगेशन शुरू कर दी जिसने इसके कारोबार पर निगेटिव असर डाला। मंगर ने जैक मा के भाषण को पूरी तरह से बेवकूफी भरा कहा। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से चीन सरकार को भड़काने वाला रहा और इससे अलीबाबा का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ।

क्रिप्टो को लेकर भी चार्ली मंगर ने की बड़ी बात

वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हथवे के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगर क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर निगेटिव हैं। उनका कहना है कि यह बहुत हास्यापद है कि इसे कोई खरीद रहा है, यह बहुत बड़ी बेवकूफी है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसे मंजूरी नहीं देनी चाहिए। हाल ही में उन्होंने वाल स्ट्रीट जर्नल में एक लेख में अपनी राय व्यक्त की थी कि अमेरिका को भी चीन के नक्शेकदम पर चलना चाहिए और क्रिप्टो को प्रतिबंधित करना चाहिए। उनके इस रुझान को लेकर ट्विटर यूजर्स का मिला-जुला रुझान दिख रहा है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments