चंडीगढ़, 30 जनवरी (The News Air) चंडीगढ़ में मेयर चुनाव (Mayor Election) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) को लेकर जंग होने जा रही है। इंडिया गठजोड़ का ये पहला और बड़ा इम्तिहान है। चंडीगढ़ में AAP और Congress मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान आप पर Congress का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू होने जा रही है। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज चंडीगढ़ में मेयर चुनाव की वोटिंग हो रही है। कुल 35 सीटों पर चुनाव लड़े जा रहे हैं। भाजपा के 14 सहित सांसद, आप (AAP) 13, कांग्रेस (Congress) 7 व शिरोमणि अकाली दल (SAD) 1 उम्मीदवार है। मेयर सीट पर आप (AAP) उम्मीदवार कुलदीप कुमार व कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार मनोज कुमार सोनकर, सीनियर डिप्टी मेयर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह गावी और भाजपा उम्मीदवार कुलजीत सिंह संधू व डिप्टी मेयर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला देवी व भाजपा उम्मीदवार रजिंदर शर्मा में जंग होने जा रही है।