Chandigarh PGI Security Upgrade – चंडीगढ़ (Chandigarh) के प्रतिष्ठित पीजीआई (PGI) में मरीजों और डॉक्टरों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए प्रशासन ने 18 करोड़ की लागत से नए और आधुनिक सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत पूरे अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी पुराने और नए कैमरों को एक ही कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा, सिक्योरिटी को और कड़ा करने के लिए 300 एक्स-आर्मी ऑफिसर्स (Ex-Army Officers) की भर्ती की जाएगी। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि अस्पताल में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और चोरी जैसी घटनाओं को पूरी तरह रोका जा सके।
सभी कैमरे एक कंट्रोल रूम से होंगे कनेक्ट
फिलहाल, PGI में अलग-अलग सेंटर के अपने कंट्रोल रूम हैं, लेकिन अब सभी नए और पुराने कैमरों को एक सेंट्रल कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। यह सिस्टम हाईटेक होगा, जिससे सुरक्षा में और पारदर्शिता आएगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जा सकेगा।
पहले से लगे 900 कैमरों के साथ होगी नई टेक्नोलॉजी
PGI में पहले से ही करीब 900 कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन अब सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए नए कैमरे लगाए जाएंगे। खासकर, अस्पताल के कॉरिडोर, ड्यूटी रूम और वॉशरूम के बाहर यह कैमरे लगाए जाएंगे ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
300 एक्स-आर्मी ऑफिसर्स की भर्ती को मिली मंजूरी
अस्पताल की सिक्योरिटी को और मजबूत करने के लिए हाल ही में हुई SFC (Security and Facilities Committee) बैठक में 300 एक्स-आर्मी ऑफिसर्स को भर्ती करने का फैसला लिया गया है। पहले PGI प्रशासन ने 534 ऑफिसर्स की मांग की थी, लेकिन फिलहाल वित्तीय स्थिति को देखते हुए 300 पोस्ट को मंजूरी दी गई है।
सिक्योरिटी स्टाफ में 25% की बढ़ोतरी होगी
अस्पताल में मौजूदा समय में 700 सिक्योरिटी गार्ड्स कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत हैं, जिसमें 500 सेक्शन कॉन्ट्रैक्ट पोस्ट और 553 रिलीवर पोस्ट शामिल हैं, जबकि 120 रेगुलर सिक्योरिटी पोस्ट हैं। अब रेगुलर स्टाफ में 25% की बढ़ोतरी की जाएगी, जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को पहले से ज्यादा मजबूत किया जा सकेगा।
PGI प्रशासन के इस कदम से मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलेगी और अस्पताल में होने वाले किसी भी तरह के अव्यवस्थित माहौल को पूरी तरह कंट्रोल किया जा सकेगा।